Rhea Ripley vs Iyo Sky Announced: रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड द्वारा WWE ने एक धमाकेदार मैच का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इयो स्काई (Iyo Sky) और रिया रिप्ली के बीच पिछले कुछ हफ्तों से लगातार मैच के संकेत मिल रहे थे। अब Elimination Chamber 2025 के बाद Raw के एपिसोड में उनके बीच मुकाबला ऑफिशियल हो गया है। फैंस को यहां नया चैंपियन मिल सकता है। रिप्ली के टाइटल पर बड़ा खतरा होगा।
WWE Raw के एपिसोड में रिया रिप्ली का एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला था। इसी बीच इयो स्काई ने आकर कहा था कि वो चैंपियनशिप के लिए आने वाली हैं। कुछ देर बाद रिया ने इयो को बैकस्टेज कंफ्रंट करते हुए बताया कि उनके कारण स्काई Elimination Chamber का हिस्सा नहीं बन पाईं। इसी वजह से वो स्काई की इच्छा पूरी करके उन्हें विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच देंगी और यह तीन हफ्ते बाद देखने को मिलेगा।
WWE ने बाद में रिया और इयो का बैकस्टेज सैगमेंट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसके द्वारा WWE ने ऑफिशियल तौर पर बता दिया कि दोनों के बीच Elimination Chamber 2025 के बाद होने वाले Raw के एपिसोड में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। यह उन फैंस के लिए अच्छी खबर है, जो इयो के चैंपियनशिप मैच का मौका नहीं हासिल करने को लेकर गुस्सा थे।
आप नीचे WWE की पोस्ट देख सकते हैं:
WWE Raw के हालिया एपिसोड में इयो स्काई को मिली बड़ी जीत
Raw में इयो स्काई इन-रिंग एक्शन में नज़र आईं। उन्होंने अपनी दोस्त और साथी डैमेज कंट्रोल मेंबर डकोटा काई के साथ टीम बनाकर काम किया। काई का यह वापसी के बाद पहला मैच था और उन्होंने स्काई के साथ मिलकर काफी शानदार काम किया। उनका सामना राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन की जोड़ी से देखने को मिला।
WWE द्वारा इस टैग टीम मैच को काफी समय दिया गया और इसी वजह से मुकाबला लंबा चला। दोनों टीमों ने तगड़े मूव्स का उपयोग किया। लिव मॉर्गन मैच के दौरान लहूलुहान भी हो गई थीं। स्काई ने अंत में लिव पर किक लगाई और फिर उन्हें ओवर द मूनसॉल्ट देकर पिन करते हुए बड़ी जीत अपने नाम कर ली। स्काई को अब अच्छा मोमेंटम मिल गया है और अगर आने वाले हफ्तों में भी वो इसे जारी रखती हैं, तो रिया रिप्ली के खिलाफ उन्हें फायदा मिल सकता है।