WWE ने WrestleMania 41 की लोकेशन और तारीख का किया ऐलान, Roman Reigns, The Rock समेत दिग्गजों को आधिकारिक ट्रेलर में मिली जगह

Ujjaval
WWE WrestleMania 41 की तारीख और जगह आई सामने
WWE WrestleMania 41 की तारीख और जगह आई सामने

WrestleMania 41: WWE ने कुछ समय पहले ऐलान किया था कि बैकलैश फ्रांस (Backlash France 2024) के द्वारा रेसलमेनिया (WrestleMania) से जुड़ा बड़ा ऐलान देखने को मिलने वाला है। अब WWE और ट्रिपल एच ने अगले साल होने वाले बड़े इवेंट की जगह और तारीख का खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही एक जबरदस्त वीडियो भी पोस्ट की गई है।

Ad

WWE ने हाल ही में ऐलान किया कि WrestleMania 41 का आयोजन लास वेगास में देखने को मिलने वाला है। यह शो एलिजेंट स्टेडियम में होगा और यहां पर अधिकतम 71,835 फैंस आ सकते हैं। WWE ने इसी बीच तारीख का भी खुलासा कर दिया है। यह इवेंट 19 और 20 अप्रैल 2025 को होगा। WrestleMania 41 का लोगो काफी अच्छा लग रहा है और इसे लास वेगास की थीम पर तैयार किया गया है, जो इसमें चार चांद लगा रहा है।

आप WWE की यह अनाउंसमेंट नीचे देख सकते हैं:

Ad

ट्रिपल एच ने WWE WrestleMania 41 का ट्रेलर पोस्ट किया

WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी WrestleMania 41 के बारे में बात की। उन्होंने लास वेगास को इसके लिए सबसे सही जगह बताया और फैंस को हाइप करने की कोशिश की। द गेम ने यहां एक ट्रेलर पोस्ट किया, जो काफी जबरदस्त नज़र आ रहा है। ट्रिपल एच ने कैप्शन में लिखा,

"अगर आपने किसी कारण से नहीं सुना है, तो मैं बता दूं कि WWE अभी तबाही मचा रही है। हम जो WrestleMania 41 में लाने वाले हैं, उसे हैंडल करने के लिए सिर्फ एक ही जगह सही होगी, जो लास वेगास का एलिजेंट स्टेडियम है। 19 और 20 अप्रैल, क्या आप तैयार हैं?"

आप नीचे ट्रिपल एच की सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:

ट्रिपल एच द्वारा पोस्ट किए गए इस ट्रेलर में डेमियन प्रीस्ट, लोगन पॉल, लिव मॉर्गन, द रॉक, जॉन सीना, ड्रू मैकइंटायर, स्नूप डॉग, जे उसो, पैट मैकेफी, कोडी रोड्स, कायरी सेन, ओस्का, बियांका ब्लेयर, नेओमी, जेड कार्गिल, रिया रिप्ली, रोमन रेंस और बैकी लिंच मौजूद है। WWE ने उन्हें ट्रेलर में शामिल करके संकेत दे दिए हैं कि यह स्टार्स जरूर शो का मुख्य आकर्षण बनेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications