John Cena: WWE ने हाल ही में 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना (John Cena) की वापसी का ऐलान कर दिया है। सीना 6 मार्च को होने वाले रॉ (Raw) के एपिसोड में दिखाई देंगे और निश्चित ही WWE ने फैंस की सबसे बड़ी इच्छा को आखिरकार पूरा कर दिया है। साल 2023 में यह पहला मौका होगा जब सीना कंपनी में दिखाई देंगे।
रोड टू WrestleMania के दौरान सीना का वापसी होने वाली है और उम्मीद की जा रही है कि इसी के साथ आखिरकार WrestleMania के लिए लीडर ऑफ सिनेशन का मैच भी ऑफिशियल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल के सबसे बड़े इवेंट में जॉन सीना का सामना मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ हो सकता है। थ्योरी अलग-अलग मौकों पर सीना पर निशाना साध चुके हैं। दोनों सुपरस्टार्स के बीच जून 2022 में Raw के एपिसोड में स्टेयरडाउन भी देखने को मिला था।
आपको बता दें कि जॉन सीना WWE में 30 दिसंबर को हुए SmackDown के एपिसोड में दिखाई दिए थे। यहां उन्होंने केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर सैमी ज़ेन और अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना किया था। इस मैच में जीत जॉन सीना और केविन ओवेंस की हुई थी।
WWE में John Cena ने WrestleMania में अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?
जॉन सीना आखिरी बार साल के सबसे बड़े इवेंट WrestleMania में 2020 में लड़ते हुए दिखाई दिए थे। यहां 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का सामना फायर फ्लाई फनहाउस मैच में 'द फीन्ड' ब्रे वायट के खिलाफ हुआ था। इस मैच में सीना की हार हुई थी और इसके बाद से ही वो WrestleMania में लड़ते हुए दिखाई नहीं दिए हैं।
जॉन सीना को 2017 में आखिरी बार इस इवेंट में जीत मिली थी। यहां उन्होंने निकी बैला के खिलाफ टीम बनाकर मिक्स्ड टैग टीम मुकाबले में द मिज़ और मरीस को शिकस्त दी थी। इसके अलावा WrestleMania 31 में सीना को सिंगल्स मैच में अपनी आखिरी जीत मिली थी, जहां उन्होंने रुसेव को शिकस्त दी थी।
देखना होगा कि दो हफ्ते बाद सीना की जब वापसी होगी, तो वो क्या करते हैं और साथ ही साफ हो जाएगा कि उन्होंने WrestleMania के लिए क्या प्लान बनाए हुए हैं। फैंस को उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है और हर कोई John Cena को WrestleMania में लड़ते हुए देखना चाहता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।