WWE ने हाल ही में ट्वीट करते हुए ऐतिहासिक ऐलान किया है। रेसलिंग इतिहास में पहली बार WWE ने अगले साल होने वाले सभी पीपीवी के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ यह भी कंफर्म हो गया है कि पिछले दो सालों की तरह रेसलमेनिया (WrestleMania 38) एक बार फिर दो दिन लाइव आएगा।WWE@WWETime to mark your calendars 🗓 🤩As first reported by @sbjsbd, the 2022 WWE pay-per-view schedule has been released!wwe.com/shows/wrestlem…5:38 AM · Oct 25, 20212512528Time to mark your calendars 🗓 🤩As first reported by @sbjsbd, the 2022 WWE pay-per-view schedule has been released!wwe.com/shows/wrestlem…आपको बता दें कि साल 2022 में पहला पीपीवी 1 जनवरी को होगा, जिसके बाद जनवरी में ही Royal Rumble पीपीवी का आयोजन होगा। अप्रैल में WrestleMania के दोनों पार्ट, जुलाई में Money in the Bank एवं SummerSlam और नवंबर में Survivor Series पीपीवी का आयोजन किया जाएगा।इसके अलावा मई, जून और सितंबर में कौन से पीपीवी होंगे इस बात का ऐलान अभी नहीं किया गया है। हालांकि इन पे-पर-व्यू की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। WWE ने साथ ही में इस बात का ऐलान किया कि फरवरी और अक्टूबर में होने वाले पीपीवी का ऐलान भविष्य में किया जाएगा। साथ ही में इन पीपीवी के शेड्यूल में बदलाव संभव है।WWE@WWE🚨 #WrestleMania will take place on Saturday, April 2 & Sunday, April 3 at @ATTStadium, and you can get your tickets on Friday, November 12 at SeatGeek.com!8:37 AM · Oct 25, 20211219282🚨 #WrestleMania will take place on Saturday, April 2 & Sunday, April 3 at @ATTStadium, and you can get your tickets on Friday, November 12 at SeatGeek.com! https://t.co/BFNJRu72EzWWE में 2022 में होने वाले कौन से पीपीवी और कब होने वाले हैं?#) शनिवार 1 जनवरी (भारत में रविवार 2 जनवरी) को Day 1 पीपीवी स्टेट फार्म एरीना, एटलांटा में होगा।#) शनिवार 29 जनवरी (भारत में रविवार 30 जनवरी) को Royal Rumble पीपीवी द डोम अमेरिका सेंटर, सेंट लुईस में होगा।#) शनिवार 2 अप्रैल (भारत में रविवार 3 अप्रैल) को WrestleMania पार्ट 1 AT&T स्टेडियम, डैलस में होगा।#) रविवार 3 अप्रैल (भारत में सोमवार 4 अप्रैल) को WrestleMania पार्ट 2, AT&T स्टेडियम, डैलस में होगा।#) रविवार 8 मई (भारत में सोमवार 9 मई) को डंकिन डोनट्स सेंटर, प्रोविडेंस में पीपीवी होगा। (पे-पर-व्यू के नाम का ऐलान अभी नहीं हुआ है)#) रविवार 5 जून (भारत में सोमवार 6 जून) को ऑलस्टेट एरीना, शिकागो में पीपीवी होगा। (पे-पर-व्यू के नाम का ऐलान अभी नहीं हुआ है)#) शनिवार 2 जुलाई (भारत में रविवार 3 जुलाई) को Money in the Bank एलिजायंट स्टेडियम, लास वेगास में होगा।#) शनिवार 30 जुलाई (भारत में रविवार 31 जुलाई) को SummerSlam निसान स्टेडियम, नैशविले में होगा।#) शनिवार 3 या रविवार 4 सितंबर (भारत में रविवार 4 सितंबर या सोमवार 5 सितंबर) के लिए पीपीवी के नाम या फिर जगह का ऐलान नहीं हुआ है।#) शनिवार 26 नवंबर (भारत में रविवार 27 नवंबर) को Survivor Series टीडी गार्डन, बोस्टन में होगा।