WWE के अगले इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) में होने वाले 30 मैन रंबल मैच के लिए 5 सुपरस्टार्स के नाम का ऐलान कर दिया है। इसमें चौंकाने वाली बात यह रही कि WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने भी खुद ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) को इस मैच में शामिल किया है।WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन ने ऑस्टिन थ्योरी से Raw में कहा,"ऑस्टिन थ्योरी 30 मैन Royal Rumble का हिस्सा होंगे और अगर आप इस मैच को जीतते हैं तो आपको WrestleMania में अपनी पसंद के चैंपियन के खिलाफ मेन इवेंट में शामिल होने का मौका मिल सकता है।"WWE@WWECourtesy of @VinceMcMahon ... @austintheory1 is in this year's #RoyalRumble Match! #WWERaw8:26 AM · Jan 4, 2022750177Courtesy of @VinceMcMahon ... @austintheory1 is in this year's #RoyalRumble Match! #WWERaw https://t.co/Gz6SXt1Fimइस हफ्ते हुए Raw के एपिसोड में स्ट्रीट प्रॉफिट्स का मुकाबला अपोलो क्रूज और कमांडर अजीज से हुआ। इस मैच के शुरू होने से पहले स्ट्रीट प्रॉफिट्स के एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड ने ऐलान किया कि वो इस साल होने वाले Royal Rumble मैच का हिस्सा होंगे। साथ ही में पूर्व टैग टीम चैंपियंस और बाप-बेटे की जोड़ी रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने भी पुष्टि कर दी है कि वो इस मैच का हिस्सा होंगे।कुल मिलाकर Raw में 5 सुपरस्टार्स के नाम का ऐलान Royal Rumble मैच के लिए हो गया है। इससे पहले Day 1 प्रीमियम लाइव इवेंट में WWE ने इस बात को कंफर्म किया था कि दिग्गज जॉनी नॉक्सविले भी इस मैच का हिस्सा होंगे। आपको बता दें कि सबसे पहले नॉक्सविले का ऐलान ही 30 मैन रंबल मैच के लिए हुआ था।WWE@WWEThe #StreetProfits have declared for the 2022 #RoyalRumble Match!@MontezFordWWE @AngeloDawkins8:01 AM · Jan 4, 2022616152The #StreetProfits have declared for the 2022 #RoyalRumble Match!@MontezFordWWE @AngeloDawkins https://t.co/X2hJVJclCVWWE Royal Rumble 2022 में होने वाला है सबसे बड़ा ड्रीम मैचइस साल होने वाला WWE Royal Rumble इवेंट काफी ज्यादा खास और ऐतिहासिक होने वाला है। इसमें सबसे बड़ा ड्रीम मैच फैंस को देखने को मिलने वाला है। आखिरकार ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच WWE में सिंगल्स मैच होगा। दोनों सुपरस्टार्स WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले हैं।इसके अलावा बैकी लिंच भी Raw विमेंस चैंपियनशिप को डूड्रॉप vs लिव मॉर्गन vs बियांका ब्लेयर के बीच होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच के विजेता के सामने डिफेंड करने वाली हैं। अभी भी Royal Rumble पीपीवी में काफी समय रहता है। WWE निश्चित ही और धमाकेदार मैचों का ऐलान इस पीपीवी के लिए करना चाहेगी। साथ ही में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि और कौन-कौन से सुपरस्टार्स अपने नाम का ऐलान 30 मैन Royal Rumble मैच के लिए आने वाले समय में करते हैं।