John Cena vs Austin Theory: WWE ने जॉन सीना (John Cena) को लेकर स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में बहुत बड़ा ऐलान किया है। रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के नाईट 1 की शुरुआत ऑस्टिन थ्योरी vs जॉन सीना (Austin Theory vs John Cena) यूएस चैंपियनशिप मैच के साथ होगी।WWE WrestleMania@WrestleMania JUST ANNOUNCED: @_Theory1 vs. @JohnCena for the United States Championship will kick off #WrestleMania Saturday! 4955745🚨 JUST ANNOUNCED: @_Theory1 vs. @JohnCena for the United States Championship will kick off #WrestleMania Saturday! 🇺🇸 https://t.co/QSCOSMPKs1WWE ने ऐलान करते हुए ट्वीट किया,"ऑस्टिन थ्योरी vs जॉन सीना यूएस चैंपियनशिप मैच के साथ शनिवार को WrestleMania 39 की शुरुआत होगी।"पिछले तीन साल की तरह इस बार भी WrestleMania दो नाईट का होने वाला है, लेकिन अभी तक कंपनी ने ज्यादातर मैचों को लेकर ऐलान नहीं किया है कि आखिर कौन सा मैच किस दिन होगा। इसी वजह से फैंस के लिए यह बहुत बड़ी खबर है और इससे बड़ी खुशखबरी नहीं हो सकती है कि जॉन सीना के ब्लॉकबस्टर टाइटल मैच के साथ साल के सबसे बड़े इवेंट की शुरुआत होगी।WWE Raw में John Cena ने WrestleMania 39 के अपने प्रतिद्वंदी की थी बुरी तरह बेइज्जतीजॉन सीना ने 6 मार्च को हुए Raw के एपिसोड के जरिए WWE में वापसी की थी। इस दौरान ऑस्टिन थ्योरी ने रिंग में एंट्री करते हुए सीना को WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज किया था। पहले सीना ने इस मैच के लिए मना कर दिया था, लेकिन थ्योरी ने हार नहीं मानी थी और सीना के ऊपर निशाना साधना शुरू कर दिया।आखिरकार सीना ने इस चैलेंज को स्वीकार किया और फिर बुरी तरह मौजूदा यूएस चैंपियन की बेइज्जती कर दी थी। सीना ने यह तक कह दिया था कि थ्योरी ने उन्हें चैलेंज करके अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती की। 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के मुताबिक WrestleMania 39 में होने वाले मैच का नतीजा कुछ भी हो, नुकसान थ्योरी को ही होगा।Austin Theory@_Theory1Nobody can do it the way I do it #atowndown5273386Nobody can do it the way I do it🚀 #atowndown https://t.co/HDy0mN0Bopइस मैच का ऐलान होने के बाद ऑस्टिन थ्योरी लगातार सीना के ऊपर निशाना साध रहे हैं और उनकी बेइज्जती करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। एक तरफ जॉन सीना की नज़र एक बार फिर यूएस चैंपियनशिप को जीतते हुए कई सालों बाद चैंपियन बनने पर होगी। दूसरी तरफ ऑस्टिन थ्योरी WrestleMania 39 में अपने बचपन के हीरो को हराते हुए करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करना चाहेंगे।फैंस को अब 2 अप्रैल (भारत में 3 अप्रैल) का इंतजार है। देखना दिलचस्प होगा कि जब अगले रविवार सुबह 5:30 बजे दोनों सुपरस्टार्स WrestleMania में आमने-सामने आएंगे, तो जीत किसकी होगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।