WWE Raw में 29 साल के स्टार ने वापसी करते हुए केंडो स्टिक से पूर्व चैंपियन को मारते हुए लिया बदला, अब Backlash 2023 में होगा खतरनाक मैच

bad bunny return raw backlash match
Raw में Backlash 2023 के लिए हुआ बड़े मैच का ऐलान

WWE: WWE Raw में इस हफ्ते जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, मगर मेन इवेंट में मचे बवाल ने सबका दिल जीता। कुछ दिनों पहले हुई घोषणा के अनुसार रॉ (Raw) में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) vs डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) मैच हुआ, जिसने शो को हेडलाइन किया। इस दौरान एक सेलिब्रिटी स्टार की वापसी के अलावा कई दिलचस्प चीज़ें होती देखी गईं।

Ad

मैच के दौरान बैड बनी को SUV कार से एरीना में एंट्री लेते देखा गया, लेकिन दोनों रेसलर्स ने रिंग में एक-दूसरे की बुरी हालत करनी जारी रखी। मैच का अंत तब हुआ जब रे मिस्टीरियो 619 लगाने के बाद टॉप रोप के ऊपर चढ़कर हाई-फ्लाइंग मूव लगाने वाले थे, लेकिन डेमियन प्रीस्ट द्वारा स्टील चेयर के इस्तेमाल के कारण रेफरी ने प्रीस्ट को मैच से डिसक्वालिफाई कर मिस्टीरियो को विजेता घोषित किया।

Ad

मैच के बाद भी प्रीस्ट ने मिस्टीरियो पर अटैक किया, लेकिन तभी बैड बनी हाथ में केंडो स्टिक लेकर रिंग की ओर भागते हुए दिखाई दिए। प्यूर्टो रीको के रैपिंग आर्टिस्ट ने अपने पुराने दोस्त, प्रीस्ट की स्टिक से पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी। प्रीस्ट वहां से बच निकले, वहीं बैड बनी ने माइक पर कहा कि वो अब Backlash को होस्ट नहीं करेंगे और WWE Backlash 2023 के लिए डेमियन प्रीस्ट को स्ट्रीट फाइट के लिए चैलेंज करेंगे, जिसे कंपनी ने ऑफिशियल भी कर दिया है।

क्या WWE में अपना बदला पूरा कर पाएंगे बैड बनी?

Ad

आपको याद दिला दें कि डेमियन प्रीस्ट और बैड बनी पहले दोस्त हुआ करते थे और उन्होंने WrestleMania 37 में टीम बनाकर जॉन मॉरिसन और द मिज़ की टीम को हराया भी था। मगर उनकी दोस्ती अब दुश्मनी में तब्दील हो चुकी है और हाल ही में हुए WrestleMania 39 से अगले Raw एपिसोड में प्रीस्ट ने बनी पर बुरी तरह अटैक कर दिया था।

द जजमेंट डे मेंबर ने बनी को अनाउंस टेबल पर बुरी तरह चोक स्लैम लगाकर क्षति पहुंचाई थी। वहीं प्रीस्ट बार-बार अपने प्रोमो में रैपिंग आर्टिस्ट पर तंज कसते रहे हैं, जिससे उनकी दुश्मनी ज्यादा गहरी होती जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बैड बनी, Backlash 2023 में अपना बदला पूरा कर पाते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications