WWE ने Raw के खास एपिसोड के लिए धमाकेदार स्टील केज मैच का किया ऐलान, दिग्गजों के बीच होगी भिड़ंत

Ujjaval
WWE Raw में बैकी लिंच और बेली का सैगमेंट शानदार था
WWE Raw में बैकी लिंच और बेली का सैगमेंट शानदार था

WWE Raw: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड के लिए एक तगड़े मैच का ऐलान देखने को मिल गया है। दरअसल, बैकी लिंच (Becky Lynch) और बेली (Bayley) के बीच Raw की 30वीं सालगिरह के खास एपिसोड में मुकाबला बुक हो गया है। उनके बीच साधारण मैच नहीं होगा। दरअसल, दोनों ही दिग्गज विमेंस स्टार्स एक स्टील केज मैच में आमने-सामने आने वाली हैं।

WWE Raw की 30वीं सालगिरह के लिए स्टील केज मैच का हुआ ऐलान

.@itsBayleyWWE is ready to face @BeckyLynchWWE in a Steel Cage Match NEXT WEEK! #WWERaw https://t.co/Zl085XY3za

WWE Raw के हालिया एपिसोड में बैकी लिंच का सैगमेंट देखने को मिला और बाद में बेली अपनी पार्टनर के साथ आईं। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच बहस हुई। इसी बीच उनके इतिहास को लेकर भी बात निकली। साथ ही बेली ने बताया कि वो बैकी को पहले हरा चुकी हैं। दोनों ने एक-दूसरे के करियर को लेकर तंज कसे।

थोड़े समय बाद बैकी लिंच ने बेली को एक बार फिर मैच लड़ने का न्योता दिया। बेली ने चुनौती को स्वीकार कर लिया और लिंच ने बताया कि यह एक साधारण मुकाबला नहीं होगा क्योंकि दोनों स्टील केज मैच में आमने-सामने आएंगी। पहले बेली जवाब देने में झिझक रही थीं लेकिन फिर उन्होंने मैच लड़ने के लिए हाँ बोल दिया।

थोड़े ही समय बाद WWE ने आधिकारिक तौर पर उनके बीच मैच बुक कर दिया। अगले हफ्ते Raw की 30वीं सालगिरह है और WWE ने शो को खास बनाने की तैयारी कर ली है। इस शो में बेली और बैकी लिंच को आमने-सामने आते हुए देखना रोचक रहेगा। दोनों ही दिग्गज विमेंस सुपरस्टार्स ने कंपनी में जबरदस्त सफलता हासिल करके बड़ा नाम बनाया है।

बैकी लिंच और बेली शानदार रेसलिंग स्किल्स दिखाकर स्टील केज मैच को बहुत खास बना सकती हैं। साथ ही बैकी के पास Royal Rumble 2023 इवेंट से पहले बेली को हराकर अपनी पिछली हार का बदला लेने का मौका होगा। अच्छी बात यह है कि डकोटा काई और इयो स्काई स्टील केज मैच होने के कारण इंटरफेयर नहीं कर पाएंगी। इसी कारण फैंस को एक क्लीन नतीजा मिल सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment