Bianca Belair: WWE WrestleMania 38 में बैकी लिंच (Becky Lynch) को हराकर Raw विमेंस चैंपियन बनीं बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) अभी तक कई बार अपने टाइटल को डिफेंड कर चुकी हैं। इससे पहले मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2022) में उन्होंने कार्मेला (Carmella) को हराकर अपनी चैंपियनशिप बेल्ट का बचाव किया था।
उनके बीच दुश्मनी अभी भी जारी है और Raw में हो रहे स्टोरीलाइन बिल्ड-अप को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि SummerSlam 2022 में ब्लेयर को एक बार फिर कार्मेला के खिलाफ अपना टाइटल दांव पर लगाना पड़ सकता है। हालांकि SummerSlam के लिए अभी उनके मैच की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस हफ्ते Raw में जरूर बियांका ब्लेयर अपने टाइटल को डिफेंड करने रिंग में उतरने वाली हैं।
पिछले हफ्ते Raw में भी ब्लेयर और कार्मेला के बीच चैंपियनशिप मैच हुआ, लेकिन बैकी लिंच के दखल के कारण मौजूदा चैंपियन को काउंट-आउट से हार झेलनी पड़ी थी। WWE ने अब एक ट्वीट के जरिए बताया है कि बियांका ब्लेयर को Raw के अगले एपिसोड में भी कार्मेला के खिलाफ अपने Raw विमेंस टाइटल को डिफेंड करना होगा। इस ट्वीट में ये भी कहा गया कि क्या ये कार्मेला के छाने का समय है या ब्लेयर का शानदार सफर जारी रहेगा।
WWE Raw में काफी समय से चल रही है बियांका ब्लेयर और कार्मेला की दुश्मनी
जैसा कि हमने आपको बताया कि बियांका ब्लेयर ने Money in the Bank 2022 में कार्मेला को हराया था, लेकिन मैच के बाद कार्मेला ने ब्लेयर पर अटैक कर दिया था, इसलिए ये स्पष्ट था कि दोनों सुपरस्टार्स अभी कम से कम एक बार फिर मैच लड़ती हुई नजर आएंगी।
मगर पिछले कुछ हफ्तों में बैकी लिंच की भी Raw विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में वापसी हुई है। यहां तक कि उन्होंने पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में दोबारा चैंपियन बनने का दावा भी किया। ऐसा प्रतीत होने लगा है कि कार्मेला को मोहरा बनाकर SummerSlam में ब्लेयर vs बैकी Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच को बिल्ड-करने की कोशिश की जाएगी। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते होने वाले चैंपियनशिप मैच में बैकी किस तरह की भूमिका में नजर आती हैं और क्या ये कार्मेला को मिल रहा चैंपियन बनने का आखिरी मौका भी साबित होगा?
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।