WWE ने दिग्गज के बहुत बड़े मैच का किया ऐलान, 2992 दिनों बाद रिंग में दिखेगा जलवा, इन रेसलर्स से होगा सामना

WWE दिग्गज की जल्द होगी वापसी (Photos: WWE.com)
WWE दिग्गज का होगा इनरिंग रिटर्न (Photos: WWE.com)

Bully Ray in-ring return: WWE NXT का हालिया एपिसोड बेहद शानदार था। इस दौरान NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स (Trick Williams) नज़र आए। उन्होंने WWE दिग्गज बुली रे (Bully Ray) से पूछा कि क्या वह उनके टैग टीम पार्टनर बनना चाहेंगे। ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि दिग्गज ने हाल में ट्रिक को Hallowen Havoc प्रीमियम लाइव इवेंट में इथन पेज और रिज हॉलैंड से बचाया था। बुली ने NXT में हुए इस सैगमेंट के दौरान विलियम्स के ऑफर को ठुकरा दिया था।

बुली रे दरअसल Halloween Havoc 2024 के दौरान नजर आए थे। यहां पर उनका और रिज का दो बार आमना सामना हो गया था। इसी प्रीमियम लाइव इवेंट में ट्रिक अपनी NXT चैंपियनशिप को इथन पेज के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। जब पेज अपना मैच जीतने में कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने ट्रिक पर हमला कर दिया था। इसमें उनका साथ रिज ने दिया था जिनको कड़ी टक्कर बुली रे ने दी थी और पेज तथा हॉलैंड को रिंग से बाहर कर दिया था।

NXT के हालिया एपिसोड में जब बुली ने ट्रिक के ऑफर को ठुकराया तो उसके बाद वह एक और सैगमेंट कर रहे थे। इस दौरान उनपर पेज और हॉलैंड ने हमला कर दिया था। ट्रिक ने तब आकर बुली को बचाया और ECW दिग्गज ने पूछा कि क्या चैंपियन अब भी एक टैग टीम पार्टनर की तलाश कर रहे हैं। ट्रिक के हां कहने के बाद यह बात कंफर्म हो गई कि WWE दिग्गज का 2992 दिनों बाद इनरिंग रिटर्न का ऐलान हुआ। वह मौजूदा NXT चैंपियन के साथ टैग टीम बनाएंगे।

आपको बता दें कि बबा रे डडली ने WWE में अपना आखिरी मैच SummerSlam 2016 में लड़ा था। यहां पर उन्होंने डी-वॉन डडली के साथ टीम बनाकर सैमी ज़ेन और नेविल का सामना किया। इस मुकाबले में डडली बॉयज को हार का सामना करना पड़ा था। देखना होगा कि अपना इनरिंग रिटर्न वो मैच जीतते हैं या नहीं।

WWE NXT के अगले हफ्ते के अगले हफ्ते के एपिसोड में दिखेंगे बुली रे

बुली रे अगले हफ्ते 6 नवंबर 2024 को होने वाले NXT शो में दिखाई देंगे। यह शो ECW एरिना में हो रहा है जिसे अब 2300 एरिना भी कहा जाता है। इस शो के लिए बुली रे और ट्रिक विलियम्स vs इथन पेज और रिज हॉलैंड मुकाबले के अलावा लोला वाइस और जैडा पार्कर का एक हार्डकोर मैच भी बुक है। इसमें ECW दिग्गज डॉन मरी स्पेशल गेस्ट रेफरी होने वाली हैं। वहीं हालिया NXT एपिसोड में के अंतिम पलों में रॉब वैन डैम नजर आए थे। यह देखना होगा कि वह अगले सप्ताह क्या काम करते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications