WWE ने घोषणा की है कि डेनियल ब्रायन लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में होने वाले रॉ के 17 जून (भारत में 18 जून) के एपिसोड में स्मैकडाउन लाइव से आने वाले चार में से एक 'वाइल्ड कार्ड' रहेंगे।
डेनियल ब्रायन ने रोवन दोनों अभी स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन हैं लेकिन उनकी दुश्मनी हेवी मशीनरी के साथ शुरु हो गई है।जैसा कि पहले से बताया गया था कि 'वाइल्ड कार्ड नियम' सबके लिए खुला है, WWE ने घोषणा की है कि रॉ के आने वाले एपिसोड्स में उतरने वाले चार स्मैकडाउन लाइव रैसलर्स में रेसलमेनिया 30 मुख्य इवेंट में भाग ले चुका एक रैसलर जरूर शामिल होगा।
मजेदार बात यह है कि WWE द्वारा इस बारे में की गई घोषणा के शब्दों पर ध्यान दें तो साफ पता चलता है कि ब्रायन को किसी आधिकारिक व्यक्ति ने सीधे तौर पर चुन लिया है।
WWE की स्टेटमेंट के मुताबिक, "स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन और “प्लैनेट चैंपियन” डेनियल ब्रायन को रॉ में उतर रहे चार वाइल्ड कार्ड सुपरस्टार्स में से एक चुना गया है।''
यह भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो लार्स सुलिवन को चुनौती दे सकते हैं
भले ही 2019 सुपरस्टार्स शेकअप अप्रैल 15-16 के रॉ और स्मैकडाउन लाइव में हुआ था, बावजूद इसके दोनों शो के सुपरस्टार्स तीन हफ्तों में अलग-अलग ब्रांड्स में दिखते रहे हैं। यह इस साल के रोस्टर चेंज तक चला है।
WWE के दो मुख्य रोस्टर ब्रांड के बीच बहुत ज्यादा अव्यवस्था ना हो इसके लिए, विंस मैकमैहन ने मई में 'वाइल्ड कार्ड नियम' लाने का फैसला किया था। इसके जरिए रॉ और स्मैकडाउन के तीन-तीन सुपरस्टार्स हर हफ्ते दूसरे ब्रांड में दिख सके।
भले ही मैकमैहन ने शुरुआत में कहा था कि सिर्फ चार ही सुपरस्टार्स दूसरे शो में दिख सकते हैं, लेकिन इस नए नियम को हाल के हफ्तों में काफी बार तोड़ा गया है कि और कई बार रॉ के एक ही एपिसोड में स्मैकडाउन लाइव के 6-6 सुपरस्टार्स कूद पड़े हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं