John Cena: WWE ने 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना (John Cena) की वापसी का ऐलान कर दिया है। सीना 30 दिसंबर को होने वाले स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में दिखाई देंगे और यह साल 2022 में होने वाला WWE का आखिरी वीकली शो भी होगा। फैंस के लिए इससे बड़ी खबर और कोई नहीं हो सकती। आपको बता दें कि हाल ही में Variety ने इस बात को रिपोर्ट किया था कि सीना 30 दिसंबर को SmackDown के एपिसोड में वापसी करेंगे। इसके बाद WWE ने ब्लू ब्रांड के हालिया एपिसोड में इस खबर की पुष्टि भी की। WWE@WWEMark your calendars, @JohnCena is coming back to #SmackDown on December 30th!You won't want to miss it!3616724Mark your calendars, @JohnCena is coming back to #SmackDown on December 30th!You won't want to miss it! https://t.co/bVaiAz6rkdइससे पहले जॉन सीना आखिरी बार WWE में 27 जून 2022 को हुए Raw के एपिसोड में दिखाई दिए थे। इस एपिसोड में उनकी WWE में 20वीं सालगिरह को सेलिब्रेट किया गया था। साथ ही SmackDown में आखिरी बार वो SummerSlam 2021 से पहले हुए ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड (20 अगस्त) में दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने रोमन रेंस के खिलाफ मैच को हाइप किया था। पहले इस बात को रिपोर्ट किया गया था कि सीना SummerSlam 2022 में लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं और उनका मुकाबला ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ हो सकता है। थ्योरी और सीना ने सोशल मीडिया के जरिए इस मैच को हाइप भी किया था। हालांकि बाद में इस आइडिया को ड्रॉप कर दिया गया। WWE में जॉन सीना ने अपना आखिरी मैच कब और किसके खिलाफ लड़ा था?जॉन सीना का WWE में आखिरी मैच पिछले साल SummerSlam 2021 में हुआ था। यहां पर उन्होंने रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था, लेकिन वो ट्राइबल चीफ को हराने में कामयाब नहीं हुए थे और अपने करियर में पहली बार सीना यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाए थे। इसके बाद से ही उन्होंने कंपनी में कोई मैच नहीं लड़ा और फैंस को उनकी इनरिंग वापसी का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि सीना अगले साल होने वाले WrestleMania Hollywood में लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। लोगन पॉल ने सीना के खिलाफ लड़ने की दिलचस्पी भी दिखाई है। Wrestle Ops@WrestleOpsOne of the all-time GOAT’s in John Cena will finally be back on our screens for SmackDown 🫡3784507One of the all-time GOAT’s in John Cena will finally be back on our screens for SmackDown 🫡😭 https://t.co/eTn4QvKVyLWrestleMania 36 के बाद से ही सीना ने साल के सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में कोई मैच नहीं लड़ा है। अभी कहना मुश्किल है कि सीना SmackDown में वापसी करके क्या करेंगे, लेकिन अगर वो Royal Rumble मैच के लिए अपनी एंट्री या WrestleMania में अपने मैच का ऐलान कर देते हैं तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।