John Cena: WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए जॉन सीना (John Cena) के आईकॉनिक मैच का ऐलान कर दिया। सीना का 25 साल के ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के खिलाफ ऐतिहासिक मैच होगा। दोनों सुपरस्टार्स के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होने वाला है। रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में इस मैच को ऑफिशियल किया गया।
इस हफ्ते Raw के एपिसोड में John Cena की वापसी हुई और उनके बोलने से पहले ही ऑस्टिन थ्योरी ने रिंग में एंट्री की। मौजूदा यूएस चैंपियन ने बिना कोई समय गंवाए सीधे ही साल के सबसे बड़े स्टेज के लिए सीना को अपनी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर दिया। हालांकि पहले तो सीना ने साफ तौर पर उनके चैलेंज को अस्वीकार कर दिया।
सीना ने साफ कर दिया कि थ्योरी ने अभी गिफ्ट देने का हक हासिल नहीं किया है। सीना ने यहां पर बुरी तरह थ्योरी की बेइज्जती की और साथ ही उनके नाम का मजाक भी बना दिया। 16 बार के पूर्व चैंपियन ने अपने समय का उदाहरण दिया और उन्हें कई सुझाव भी दिए। इसके बाद उन्होंने ऑस्टिन को रिंग से चले जाने के लिए कह दिया।
हालांकि ऑस्टिन थ्योरी भी शांत नहीं हुए और उन्होंने पलटवार करते हुए कहा,
"मैं कहीं भी नहीं जाने वाला हूं। सीना की टी-शर्ट कहती है कि नेवर गिव अप। क्या सीना ना कह रहे हैं? क्या सीना कह रहे हैं कि वो गिव अप कर रहे हैं? आपकी हैट कह रही है कि रिस्पेक्ट, लोगों के लिए रिस्पेक्ट कहां हैं? सीना के पास मौका है कि वो WrestleMania में ग्रेटेस्ट यूएस चैंपियन के खिलाफ लड़ सकते हैं और वो गिव अप कर रहे हैं। Hustle, loyalty और Respect कहां हैं? आप मेरे बचपन के हीरो थे, लेकिन आपको कभी भी अपने हीरो से नहीं मिलना चाहिए क्योंकि वो आपको निराश ही करते हैं।"
जॉन सीना ने थ्योरी का काफी सुन लिया और थ्योरी के चैलेंज को स्वीकार करते हुए कहा,
"मैंने इसलिए मना नहीं किया कि मैं गिव अप कर रहा हूं, बल्कि थ्योरी इस मैच के लिए तैयार नहीं हैं। WrestleMania में हमारा मैच होता है और थ्योरी इसे हार जाते हैं, तो वो खत्म हैं। थ्योरी अगर जीत जाते हैं तो भी वो सबकुछ हार जाएंगे। थ्योरी उस दिन को जरूर जीतेंगे, लेकिन इसके बाद क्राउड उन्हें जिंदा खा जाएगा। मुझे तुमसे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मैं फैंस को निराश नहीं कर सकता। थ्योरी ने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती की है। WrestleMania में John Cena vs Austin Theory मैच होगा।"
WWE में John Cena ने अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?
जॉन सीना का WWE में आखिरी मैच पिछले साल दिसंबर में लड़ा था। उन्होंने केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस और सैमी ज़ेन का सामना किया था। इस मुकाबले में जीत केविन ओवेंस और जॉन सीना की हुई थी। हालांकि अब फैंस को WrestleMania 39 का इंतजार है, जहां वो John Cena को एक्शन में देख पाएंगे। साल 2020 के बाद यह पहला मौका होगा जब वो साल के सबसे बड़े स्टेज में लड़ते हुए दिखाई देंगे।