WWE Raw के लिए जबरदस्त टैग टीम मैच का हुआ ऐलान, फेमस Superstars लेंगे बेइज्जती का बदला?

Ujjaval
WWE Raw में बड़ा मैच देखने को मिलेगा
WWE Raw में बड़ा मैच देखने को मिलेगा

Judgement Day: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए एक जबरदस्त टैग टीम मैच का ऐलान देखने को मिल गया है। दरअसल, जजमेंट डे (Judgement Day) फैक्शन एक्शन में नज़र आएगा और इस दौरान उनका सामना जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) और डेक्सटर लूमिस (Dexter Lumis) से देखने को मिलेगा। जजमेंट डे के सदस्य पिछले हफ्ते Raw में हुई बेइज्जती का बदला लेने की कोशिश करेंगे।

पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में फिन बैलर और जॉनी गार्गानो के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला था। इस मैच में ऐज ने इंटरफेयर किया था और इसी कारण बैलर का ध्यान भटक गया था। गार्गानो ने फायदा उठाकर फिन पर अपना फिनिशर लगाकर जीत दर्ज की थी। रिंगसाइड पर डेक्सटर लूमिस ने डेमियन प्रीस्ट को धराशाई किया था। साथ ही गार्गानो ने डॉमिनिक मिस्टीरियो की हालत खराब की थी।

अब Raw ने जजमेंट डे के सदस्य डॉमिनिक मिस्टीरियो और डेमियन प्रीस्ट के पास बदला लेने का मौका होगा। वो टैग टीम मैच में लूमिस और गार्गानो को हराने की कोशिश करेंगे। इस बार भी ऐज मैच में अहम किरदार निभा सकते हैं। ऐज भी Raw में नज़र आएंगे। दरअसल, वो फिन बैलर द्वारा WrestleMania 39 में लड़ने के लिए मिले चैलेंज का जवाब देंगे। ऐज और फिन बैलर का मैच शायद Raw के एपिसोड द्वारा पूरी तरह से कंफर्म हो सकता है।

WWE Raw से पहले Judgement Day ने बड़ी जीत दर्ज की थी

रे मिस्टीरियो को Hall of Fame में शामिल किया जाएगा और इसी को लेकर वो SmackDown में प्रोमो कट करते हुए बात करने की कोशिश कर रहे थे। इतनी देर में जजमेंट डे फैक्शन के सदस्य वहां आए और फिर लिगाडो डेल फैंटासमा ने भी एंट्री की थी। लिगाडो डेल फैंटासमा और जजमेंट के बीच 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला था।

इस मैच में जजमेंट डे ने बड़ी जीत दर्ज की और मैच के बाद से डॉमिनिक ने अपने पिता की बेइज्जती की। उन्होंने रे को उनपर हमला करने के लिए उकसाया लेकिन इस बार भी मिस्टीरियो ने खुद को रोका। अब देखना होगा कि यह स्टोरीलाइन किस तरह से आगे बढ़ती है और रे शायद अब अपने बेटे को सबक सिखाने की कोशिश करेंगे।

"At the end of the day I should have been Eddie's son." - Dominik Mysterio to Rey Mysterio. https://t.co/OvI2iUre5d

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment