Kevin Owens Suspended: WWE SmackDown के एपिसोड में केविन ओवेंस (Kevin Owens) नज़र आए। बड़ी बात यह रही कि Bad Blood 2024 के बाद पार्किंग एरिया में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पर हमला करने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। इस बात की जानकारी हालिया SmackDown के एपिसोड द्वारा मिली। केविन का यह सस्पेंशन अभी भी जारी है। बता दें कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस इस बात से खुश नहीं थे कि उनके दोस्त कोडी रोड्स, रोमन रेंस के साथ मिलकर काम कर रहे थे। Bad Blood में मैच के बाद कोडी रोड्स का बैकस्टेज केविन ओवेंस से कंफ्रंटेशन देखने को मिला। इसी बीच ओवेंस ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन पर हमला करके उन्हें धोखा दे दिया। इस हफ्ते केविन SmackDown में अचानक नज़र आए। विमेंस टैग टीम टाइटल मैच के लिए स्टार्स की एंट्रेंस के बीच केविन ओवेंस ने दखल दिया। View this post on Instagram Instagram Postउन्होंने बताया कि उन्हें यहां नहीं आना चाहिए था लेकिन फिर भी वो यह बताने आए हैं कि उन्होंने कोडी रोड्स को नहीं, बल्कि अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन ने उन्हें धोखा दिया है। केविन का माइक बंद कर दिया गया और इसी वजह से उन्होंने कमेंट्री टीम के हेडसेट से बोलने का प्रयास किया। WWE कमेंटेटर माइकल कोल ने इसी बीच बताया कि कोडी रोड्स को Bad Blood के बाद पार्किंग एरिया में कोडी रोड्स पर हमला करने के लिए भारी जुर्माना लगाया गया था और वो अभी सस्पेंडेड हैं। केविन ओवेंस इसके बावजूद शो के दौरान आए और ऑफिशियल्स ने उन्हें रोकने की कोशिश की। कोडी रोड्स भी आए और लगा कि ब्रॉल होगा। हालांकि, उन्हें रोकने के लिए सिक्योरिटी, ऑफिशियल्स और रैंडी ऑर्टन आए। केविन को रैंडी ने संभालने की कोशिश की। इसी बीच ओवेंस ने ऑर्टन पर कोहनी से वार कर दिया। उन्होंने जाने-अनजाने में हमला किया था। रैंडी को गुस्सा आया और उन्होंने ओवेंस पर हमला कर दिया। केविन खुद बैकस्टेज चले गए। View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में केविन ओवेंस ने रैंडी ऑर्टन को भी बनाया निशानाकेविन ओवेन्स संभावित तौर पर रैंडी ऑर्टन द्वारा रिंग में हुए हमले से खुश नहीं होंगे। बैकस्टेज केविन, रैंडी पर खतरनाक तरीके से हमला करते हुए नज़र आए। निक एल्डिस और सिक्योरिटी ने केविन को रोका। इसी बीच एल्डिस ने रैंडी को चेक किया। अब यह स्टोरीलाइन बहुत ज्यादा रोचक हो गई है। देखना होगा कि किस तरह से WWE द्वारा इसे आगे बढ़ाया जाता है।