WWE ने भारत में लाइव इवेंट का ऐलान करते हुए भारतीय फैंस को दी बड़ी सौगात, 6 साल बाद दिग्गज रेसलर्स का देखने को मिलेगा जलवा

WWE
WWE ने भारतीय फैंस को दी बड़ी खुशखबरी

WWE: भारतीय फैंस को जिस पल का इंतजार पिछले कई सालों से था, वो आखिरकार हो गया है और WWE ने सभी को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। हाल ही में WWE ने ऐलान किया कि सितंबर में भारत में लाइव इवेंट का आयोजन किया जाएगा। साल 2017 के बाद यह पहला मौका होगा जब WWE का कोई इवेंट भारत में होगा।

🚨 BREAKING 🚨After several successful live-events in the country, #WWE is set to make a return in #India! https://t.co/tVMmuZxlD7

आपको बता दें कि WWE के सीईओ ने इस बड़ी खबर को Moffettnathanson कॉन्फ्रेंस के दौरान ब्रेक किया। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि यह सिर्फ एक लाइव इवेंट होगा या भारत में प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन देखने को मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार सितंबर में WWE यूएसए के बाहर एक प्रीमियम लाइव इवेंट कराने का प्लान कर रही है, लेकिन स्थिति आने वाले समय में ही साफ होगा।

भारत में WWE की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और कंपनी को भी इसका अंदाजा है। वो भारतीय मार्केट को टारगेट करने की कोशिश कर रही है। इस बीच हाल ही में मेन रोस्टर में इंडस शेर (जिंदर महल, वीर महान और सांगा) का डेब्यू देखने को मिला। सांगा और वीर की जोड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत भी हासिल की।

WWE CEO Nick Khan breaks some news right now at MoffettNathanson conference talk. He says $WWE will do a live event in India this September.

यह इवेंट किस शहर में होगा इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। हालांकि एक बात तो तय है कि भारतीय फैंस अपने पसंदीदा रेसलर्स को एक्शन में देख पाएंगे। इस बीच यह इवेंट Raw का हुआ तो फैंस फिन बैलर, रिया रिप्ली, सैथ रॉलिंस, बैकी लिंच जैसे प्रमुख सुपरस्टार्स को एक्शन में देख पाएंगे। साथ ही SmackDown रोस्टर का शो हुआ तो रोमन रेंस, द उसोज़, सोलो सिकोआ, बेली, बॉबी लैश्ले जैसे दिग्गज रेसलर्स अपना जलवा बिखेरेंगे।

WWE ने 6 साल पहले कराया था भारत में लाइव इवेंट

भारत में आखिरी बार लाइव इवेंट का आयोजन 6 साल पहले 2017 में हुआ था। इस शो में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज़, फिन बैलर, ब्रे वायट, ट्रिपल एच, जिंदर महल, एलेक्सा ब्लिस, साशा बैंक्स, शेमस, केन ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे फेमस सुपरस्टार्स लड़ते हुए दिखाई दिए थे।

अब देखना होगा कि आखिर भारत में होने वाले इवेंट में कौन-कौन से सुपरस्टार्स एक्शन में दिखाई देंगे और कौन सी चैंपियनशिप इस शो में डिफेंड होती हैं। हालांकि एक बात तो साफ है कि वीर महान, सांगा, जिंदर महल और शैंकी जैसे भारतीय सुपरस्टार्स जरूर एक्शन में दिखाई देंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment