WWE ने दिग्गज सुपरस्टार और 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना (John Cena) की वापसी की तारीख का ऐलान कर दिया है। फैंस काफी समय से सीना की वापसी का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार अब पता चल गया है कि द चैंप की वापसी कब होगी। WWE ने ऐलान करते हुए बताया कि 27 जून को होने वाले रॉ (Raw) के एपिसोड के जरिए सीना की वापसी होगी।WWE@WWEBREAKING NEWS: @JohnCena returns to #WWERaw on Monday, June 27 to celebrate his 20 Year Anniversary with @WWE.145012739BREAKING NEWS: @JohnCena returns to #WWERaw on Monday, June 27 to celebrate his 20 Year Anniversary with @WWE. https://t.co/l8yurlx2wXसीना की वापसी का ऐलान इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान किया गया। आपको बता दें कि 27 जून 2002 को जॉन सीना ने अपना डेब्यू किया था और इस साल उनकी 20वीं सालगिरह है। इसी वजह से WWE में खास सेलिब्रेशन होगी और इसमें खुद जॉन सीना भी हिस्सा लेंगे। 21 दिनों के बाद WWE में जबरदस्त धमाल मचने वाला है और कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार की वापसी होगी।जॉन सीना ने WWE में एक रुकी के तौर पर डेब्यू किया था और कर्ट एंगल को चैलेंज किया था। इसके बाद जॉन सीना अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर अपना ही नाम कमाया और आज उनकी गिनती सर्वश्रेष्ठ रेसलर्स में की जाती है। सीना ने WWE में रहते हुए काफी कुछ हासिल किया और साथ ही वो 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन भी हैं।WWE में वापसी के बाद क्या होगा जॉन सीना का अगला कदम?भले ही जॉन सीना की वापसी का ऐलान उनकी 20वीं सालगिरह की सेलिब्रेशन को ध्यान में रखते हुए किया गया है, लेकिन इस बात की पूरी उम्मीद है कि इस मौके के जरिए आखिरकार जॉन सीना और थ्योरी के बीच कहानी की शुरुआत देखने को मिल सकती है। पिछले कुछ समय थ्योरी कई बार सीना को मैच के लिए चैलेंज कर चुके हैं और साथ ही सीना ने भी थ्योरी के खिलाफ मैच के संकेत दिए हैं।WWE@WWEYou CAN see this!@JohnCena returns to #WWERaw on Monday, June 27. #CenaMonth1650320You CAN see this!@JohnCena returns to #WWERaw on Monday, June 27. #CenaMonth https://t.co/ORJjVFC7YZजॉन सीना ने अपना आखिरी मैच करीब एक साल पहले SummerSlam 2021 में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ा था। अब उम्मीद की जा रही है कि इस साल उनका सामना थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप के लिए SummerSlam में हो सकता है। खैर, अब फैंस को 27 जून का इंतजार है और फैंस देखना चाहेंगे कि आखिर किस तरह WWE जॉन सीना के खास दिन को स्पेशल बनाती है और सीना का अगला एक्शन भी देखने लायक होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।