LA Knight vs Rey Mysterio: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड के लिए जबरदस्त सिंगल्स मैच का ऐलान देखने को मिल गया है। दरअसल, एलए नाइट (LA Knight) और रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) आमने-सामने आएंगे। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। SmackDown के हालिया एपिसोड के दौरान बैकस्टेज सैगमेंट के बाद यह मैच ऑफिशियल हो गया।CubsFan16@Fan16CubsRey Mysterio vs LA Knight is announced for next week in Las Vegas, YEAH! #SmackDown2Rey Mysterio vs LA Knight is announced for next week in Las Vegas, YEAH! #SmackDown https://t.co/cnd6ETT5pUएलए नाइट का ज़ेवियर वुड्स के खिलाफ SmackDown के एपिसोड में एक सिंगल्स मैच देखने को मिला था। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच यह मैच काफी शानदार रहा और अंत काफी शॉकिंग रहा। फैंस को उम्मीद थी कि नाइट जीत हासिल करेंगे लेकिन वुड्स ने मैच जीता। थोड़े समय बाद एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला।एलए नाइट से उनकी हार को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने इंटरव्यूअर को रोका और रे मिस्टीरियो के पास गए। उन्होंने मिस्टीरियो को कहा कि वो उनके बेटे डॉमिनिक का सामना WrestleMania 39 में करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने इसके लिए अपना नाम एलए मिस्टीरियो रखने का भी प्रस्ताव दिया। उन्होंने रे की भी थोड़ी बेइज्जती कर दी।यही चीज़ इस साल Hall of Fame में शामिल होने वाले मिस्टीरियो को पसंद नहीं आई और उन्होंने नाइट पर थप्पड़ जड़ दिया। रे ऐसा करके चले गए और थोड़े समय बाद WWE ने रे मिस्टीरियो और एलए नाइट के बीच सिंगल्स मैच तय कर दिया। अगले हफ्ते SmackDown में वो इन-रिंग एक्शन में दिखेंगे। यह मैच बेहतरीन साबित हो सकता है।WWE@WWEWas he asking for it? YEAH! @RealLAKnight @reymysterio #SmackDown3392400Was he asking for it? YEAH! 👊💥@RealLAKnight @reymysterio #SmackDown https://t.co/bqV3xBEgopWWE SmackDown सुपरस्टार LA Knight की हार की स्ट्रीक जारी हैएलए नाइट काफी अनोखी स्ट्रीक पर हैं। आपको बता दें कि पिछले दो महीनों से पूर्व NXT स्टार ने एक भी मैच नहीं जीता है। प्रीमियम लाइव इवेंट्स, हाउस शोज़ और टीवी के एपिसोड्स को मिलाकर अभी तक नाइट लगातार 18 मैच हार गए हैं। अब अगले हफ्ते रे के खिलाफ उनका मैच है और इसमें उनकी 19वीं हार के चांस हैं। एलए नाइट की आखिरी जीत 20 जनवरी 2023 को SmackDown के एपिसोड में आई थी। उन्होंने Royal Rumble 2023 से पहले ब्लू ब्रांड के शो में एक लोकल सुपरस्टार को हराया था। अब देखना होगा कि एलए नाइट की स्ट्रीक का अंत होता है, या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।