WWE ने Day 1 Raw के लिए बहुत बड़े चैंपियनशिप मैच का किया ऐलान 

..
WWE
WWE Raw में रिया रिप्ली के सामने होने वाली है बहुत बड़ी चुनौती

Rhea Ripley: WWE ने रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में ऐलान किया कि रिया रिप्ली (Rhea Ripley) को दो हफ्ते बाद साल 2024 के पहले एपिसोड (Day 1 Raw) में अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप करना होगा।

WrestleMania 39 के बाद से रिया रिप्ली विमेंस रोस्टर की बहुत ही डॉमिनेंट चैंपियन बनकर सामने आई हैं। उन्होंने आखिरी बार अपनी चैंपियनशिप को Survivor Series: WarGames 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में ज़ोई स्टार्क के खिलाफ रिटेन किया था। उन्हें विमेंस चैंपियन बने हुए 260 दिन से भी ज्यादा हो चुके है।

हालिया रेड ब्रांड शो में डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप क्रीड ब्रदर्स के खिलाफ डिफेंड की थी। मैच के दौरान रिया रिप्ली और आईवी नाइल का बवाल हो गया था। बता दें कि पिछले हफ्ते जब रिया ने मैक्सिन डुप्री को हराया था तब उनका सामना नाइल से कंफ्रंटेशन हुआ था।

बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान रिया ने कहा वो नाइल को सबक सिखाकर रहेंगी। उन्होंने कहा कि वो अपनी चैंपियनशिप को भी डिफेंड करेंगी। बाद में WWE ने दोनों के टाइटल मैच को ऑफ़िशियल करते हुए ऐलान किया कि रिया Raw के Day 1 स्पेशल शो में अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को आईवी नाइल के खिलाफ डिफेंड करेंगी।

आईवी नाइल को रेड ब्रांड का हिस्सा बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है। संभवतः नाइल दो हफ्ते बाद Raw में अपने करियर का सबसे बड़ा मैच लड़ने वाली हैं। अब देखना होगा कि क्या नाइल सभी को चौंकाते हुए विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बन पाती हैं या रिया का डॉमिनेंट चैंपियनशिप रन बरकरार रहेगा।

WWE Raw के Day1 इवेंट में होगा एक और बड़ा चैंपियनशिप मैच

WWE ने कुछ ही दिन पहले Raw के एक एपिसोड के दौरान Raw के Day1 स्पेशल शो (1 जनवरी 2024) में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के अलावा एक और वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच शो में देखने को मिलेगा।

Raw के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के बैकस्टेज सैगमेंट में ऐलान किया था कि Day1 में ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस को उनकी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे। अब देखना होगा कि WWE Raw के Day 1 स्पेशल शो को किस तरह खास बनाती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now