Roman Reigns: WWE ने अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी का ऐलान कर दिया गया है। ट्राइबल चीफ एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules 2022) से पहले होने वाले स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में दिखाई देंगे और उनका क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के उनके प्रतिद्वंदी लोगन पॉल (Logan Paul) के साथ फेस-ऑफ देखने को मिलेगा। इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान WWE ने रोमन रेंस की वापसी का ऐलान किया गया है। निश्चित ही फैंस भी WWE रिंग में रोमन रेंस और लोगन पॉल का फेस-ऑफ देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित होंगे। आपको बता दें कि यह पहला मौका होगा जब यह दोनों सुपरस्टार्स का फेस-ऑफ WWE रिंग में देखने को मिलेगा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_ROMAN REIGNS.LOGAN PAULFACE-TO-FACE!!#WWE #SmackDown@WWERomanReigns @LoganPaul2312ROMAN REIGNS.LOGAN PAULFACE-TO-FACE!!#WWE #SmackDown@WWERomanReigns @LoganPaul https://t.co/qb38AZQn5IClash at the Castle प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद रोमन रेंस और लोगन पॉल की दुश्मनी एक यूट्यूब शो के दौरान शुरू हुई, जिसके बाद SmackDown के एपिसोड में लोगन पॉल ने रोमन रेंस को प्रेस-कॉन्फ्रेंस में आने के लिए चुनौती दी। दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच का ऐलान पीसी में खुद ने ट्रिपल एच ने किया था, जिसके बाद दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे पर निशाना साधा था। अब देखना होगा कि WWE इन दोनों के बीच सैगमेंट को किस तरह बुक करती है और दोनों के बीच क्या देखने को मिलता है। उम्मीद की जा सकती है कि Extreme Rules से पहले SmackDown में बवाल देखने को मिल सकता है। यह दोनों ही सुपरस्टार्स Extreme Rules का हिस्सा नहीं होने वाले हैं और इसी वजह से दोनों Crown Jewel में अपने मैच को प्रमोट करेंगे। WWE SmackDown के एपिसोड में होगा आईसी चैंपियनशिप मैचआईसी चैंपियन गुंथर अपनी चैंपियनशिप को शेमस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों सुपरस्टार्स के बीच Clash at the Castle प्रीमियम लाइव इवेंट का रीमैच होगा। एक तरफ शेमस की नज़र गुंथर को हराते हुए अपने करियर में पहली बार आईसी चैंपियनशिप को जीतते हुए ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने पर होगी। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_#SmackDown next week is MUST-SEE!#WWE339#SmackDown next week is MUST-SEE!#WWE https://t.co/6SRNJShDulदूसरी तरफ गुंथर एक बार फिर शेमस को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन करना चाहेंगे। इस आईसी चैंपियनशिप मुकाबले के बाद Extreme Rules 2022 में इम्पीरियम vs ब्रॉलिंग ब्रूट्स के बीच सिक्स मैन नो होल्ड्स बार्ड टाइप मुकाबाल देखने को मिलेगा। इसके अलाला सोलो सिकोआ का मुकाबला रिकोशे के खिलाफ होने वाला है। पहले SmackDown और फिर Extreme Rules को देखते हुए फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।