Roman Reigns: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में ट्राइबल चीफ रोमन रेंस (Roman Reigns) दिखाई दिए थे और हर कोई यह जानने को इच्छुक हैं कि आखिर वो कब दिखाई देंगे। अब WWE ने रेंस की वापसी का ऐलान कर दिया है और वो स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले हफ्ते के शो में शिरकत करेंगे। पॉल हेमन ने SmackDown में खुद रेंस की वापसी की बात की पुष्टि करते हुए सभी को राहत दी। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Tribal Chief returns NEXT WEEK!#WWE #SmackDown5616The Tribal Chief returns NEXT WEEK!#WWE #SmackDown https://t.co/Gh9T2aOr7kElimination Chamber 2023 के बाद अगले हफ्ते पहला मौका होगा जब हेड ऑफ द टेबल कंपनी में नज़र आएंगे। रोमन रेंस से हर किसी को काफी ज्यादा उम्मीद होने वाली है और देखना दिलचस्प होगा कि रेंस अपने परिवार को टूटने से किस तरह बचाते हैं। आपको बता दें कि सैमी ज़ेन द्वारा ब्लडलाइन को धोखा देने के बाद से जे उसो भी अपने परिवार के खिलाफ होते जा रहे हैं। Elimination Chamber में भी जे ने ज़ेन के खिलाफ Roman Reigns की मदद नहीं की थी। इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या जल्द ही ब्लडलाइन का अंत होने वाला है और अपने ग्रुप को बरकरार रखने के लिए मौजूदा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन क्या कदम उठाते हैं। WWE SmackDown में सैमी ज़ेन ने Roman Reigns के खिलाफ उनके भाई जिमी उसो को भड़कायाअनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में जिमी उसो ने अपने दम पर जे उसो से बात करने का प्रयास किया, लेकिन पूर्व चैंपियन सैमी ज़ेन ने आकर जिमी को रोमन रेंस के खिलाफ भड़काया। उन्होंने बताया कि रेंस ने जे उसो के साथ क्या-क्या किया था। इस बीच जे उसो भी दिखाई दिए, जिसकी वजह से सैमी ज़ेन का ध्यान भटक गया। \Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #SmackDown, Jimmy Uso called out Jey but got confronted by Sami Zayn. A scuffle ensued between the two, which ended with Sami hitting the Helluva Kick on Jimmy & fleeing through the crowd as Solo Sikoa showed up.#WWE6013On #SmackDown, Jimmy Uso called out Jey but got confronted by Sami Zayn. A scuffle ensued between the two, which ended with Sami hitting the Helluva Kick on Jimmy & fleeing through the crowd as Solo Sikoa showed up.#WWE https://t.co/sNJME5yrUWपहले जिमी उसो ने सैमी ज़ेन पर अटैक किया, लेकिन पूर्व Honorary Uce ने पलटवार करते हुए जिमी पर हैलुवा किक लगाई। ब्लडलाइन के तीसरे सदस्य सोलो सिकोआ ने रिंग में एंट्री की और इसी वक्त ज़ेन रिंगसाइड से चले गए। मौजूदा समय में ब्लडलाइन और सैमी ज़ेन के बीच स्टोरीलाइन काफी दिलचस्प हो गई है। अभी कहना काफी ज्यादा मुश्किल है आखिर यह कहानी किस तरफ जाएगी। अगले हफ्ते SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा खास होगा और फैंस उम्मीद करेंगे कि जे उसो के साथ Roman Reigns क्या करेंगे। इसके साथ ही सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस भी अपनी उपस्थित रहते हुए रेंस की हालत खराब करना चाहेंगे। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।