WWE WrestleMania 40 से पहले होने वाले Raw को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, Roman Reigns और The Rock करेंगे दुश्मनों की हालत खराब?

WWE Raw को लेकर अहम जानकारी सामने आई
WWE Raw को लेकर अहम जानकारी सामने आई

Roman Reigns: WWE Raw का अगले हफ्ते का एपिसोड बहुत ही शानदार होगा। रेसलमेनिया (WrestleMania) 40 से पहले ये रेड ब्रांड का अंतिम एपिसोड होगा। कंपनी ने इस शो को हिट करने के लिए प्लान बना लिया है। बड़ी बात ये है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) इस शो में नज़र आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक सीएम पंक (CM Punk) भी एंट्री करेंगे। अब आप समझ सकते हैं कि शो कितना धमाकेदार रहेगा।

WWE WrestleMania से पहले होने वाला Raw का अंतिम एपिसोड हमेशा शानदार होता है। कंपनी द्वारा कुछ बड़े सरप्राइज दिए जाते हैं। इस शो में ज्यादातर स्टोरीलाइन का बिल्ड-अप किया जाता है और उसके बाद WrestleMania में स्टोरी खत्म होती है।

Raw का इस हफ्ते का एपिसोड भी जबरदस्त रहा था। द रॉक ने आकर फैंस को बड़ा तोहफा दिया था। उन्होंने क्लोजिंग सैगमेंट में कोडी रोड्स की हालत खराब की थी। अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के लिए रॉक और रोमन रेंस को एडवर्टाइज किया गया है। संभवत: दोनों कोडी रोड्स को कंफ्रंट करेंगे। इस बीच ब्रॉल भी देखने को मिल सकता है, जिसमें यह अपने दुश्मनों की हालत खराब कर सकते हैं।

सीएम पंक को भी इस शो के लिए एडवर्टाइज किया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में भी उन्हें लेकर जानकारी दी गई है। WrestleMania 40 में सैथ रॉलिंस अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस मैच में गेस्ट कमेंटेटर के रूप में पंक नज़र आएंगे।

WWE ने फैंस को एक और सरप्राइज दिया है। अगले हफ्ते Raw का पहला घंटा कमर्शियल फ्री रहेगा। इसका मतलब है कि शो की शुरूआत काफी मजबूती से होगी। शुरूआत में कोडी रोड्स, द रॉक, रोमन रेंस और सीएम पंक में से कोई ना कोई सुपरस्टार नज़र आएगा।

क्या WWE Raw में कोडी रोड्स लेंगे द रॉक से बदला?

Raw के लेटेस्ट एपिसोड में द रॉक ने पार्किंग एरिया में कोडी रोड्स के ऊपर तगड़ा अटैक किया था। कोडी के सिर से खून भी निकलने लग गया था। यहां तक कि द ग्रेट वन ने रोड्स की मां पर भी निशाना साधा। अगले हफ्ते अब अमेरिकन नाईटमेयर रॉक से बदला ले सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो फिर स्टोरी में और मजा आएगा। देखना होगा कि कोडी का अगला कदम क्या होगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now