ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में अंडरटेकर का कास्केट मैच पहले रुसेव के खिलाफ होने वाला था लेकिन फिर क्रिस जैरिको को इस मैच में शामिल किया गया । हालांकि लाना ने रुसेव के लिए काफी पब्लिसिटी की थी जिससे उन्हें फिर से मैच मिल सके। अब क्रिस जैरिको को हटाकर रुसेव को इस मैच के लिए फिर से शामिल कर लिया गया है। रुवेस को मैच से हटाने के बाद वो काफी गुस्से में थे और WWE के साथ उन्होंने अपने संबंध तोड़ लिए थे। उन्होंने कहा था कि ये सब उन्होंने इस लिए किया है क्योंकि उनकी जगह कास्केट मैच में जैरिको को शामिल किया है। जैरिको को शामिल करने के बाद उन्हें टेकर को कई सारी धमकियां दी थी लेकिन अब सभी वार खाली जाएंगे। हालांकि लाना ने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए इस महा मुकाबले की जानकारी दी है।
रुसेव को मैच में शामिल करने से लग रहा है कि लाना ने रुसेव के लिए WWE के साथ काफी अच्छी मुलाकात की और मैच के लिए किसी तरह मंजूरी ले ली है। लाना के ट्वीट के बाद WWE ने इस मैच को लेकर ऑफिशियली घोषणा कर दी है।
आपको बता दे कि रुसेव को जब पहले मैच के लिए शामिल किया गया था तब उन्होंने टेकर को मुकाबले में हार के लिए सुझाव दिया था। ग्रेटेस्ट रॉयस रंबल सऊदी अरब में 27 अप्रैल को होने वाली है। भारत में इसका प्रसारण रात 9.30 बजे टेन वन और टेन थ्री पर होगा। देखना होगा कि कास्केट मैच से पहले चल रही अफरा तफरी के बाद मुकाबले में क्या होता है।