WWE Made Major Announcement Regarding Rhea Ripley: WWE Raw Netflix डेब्यू शो रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के लिए शानदार रहा। उन्होंने लिव मॉर्गन को जबरदस्त अंदाज में हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की। लिव की 226 दिनों बाद बादशाहत खत्म हो गई है। रिया के जश्न में शामिल होने के लिए द अंडरटेकर ने भी एंट्री की। दोनों के बीच खास मोमेंट फैंस को देखने को मिला। WWE ने अब रिप्ली को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन के बीच लंबे समय से राइवलरी चल रही थी। पिछले साल ज्यादातर इनके बीच ही फ्यूड देखने को मिली। फैंस भी बोर होने लग गए थे। पिछले हफ्ते रिया की जीत के बाद अब ये खत्म होते दिख रही है। रिया ने लिव को ही नहीं बल्कि डॉमिनिक मिस्टीरियो को भी धराशाई किया। डॉमिनिक ने उन्हें गले लगाने के लिए हाथ आगे बढ़ाए लेकिन ये सौदा उन्हें महंगा पड़ गया।
WWE ने ऐलान किया है कि Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में रिया रिप्ली मौजूद रहेंगी। हो सकता है कि इस बार उन्हें कोई नया प्रतिद्वंदी मिले। Raw के एपिसोड में तस्वीर क्लियर हो जाएगी कि उनके लिए WWE के पास आगे क्या प्लान है।
WWE Raw Netflix डेब्यू शो में रिया रिप्ली की जीत का कारण आया सामने
रिया रिप्ली को पिछले साल इंजरी के कारण टाइटल छोड़ना पड़ा था। वापसी के बाद उन्होंने लगातार इसे लेने की कोशिश की। साल 2025 की शुरुआत में उन्हें बड़ी सफलता मिली। WrestleVotes ने अपनी रिपोर्ट में रिया के फिर से चैंपियन बनने का कारण बताया था। कहा गया है कि कंपनी WrestleMania 41 में रिया को एक टाइटल मैच में रखना चाहती है। रिपोर्ट के अनुसार,
जैसे-जैसे हम WrestleMania के करीब आते हैं तो एक नंबर की बात सामने आ जाती है। वहां पर विमेंस टाइटल मैच पर भी जोर होता है। कंपनी चाहती है कि इस बार रिया रिप्ली मुकाबले में शामिल रहे। शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच भी मुकाबले का हिस्सा बन सकती हैं। शायद WWE के पास लिव मॉर्गन के लिए कोई प्लान नहीं है। इस वजह से ही कंपनी ने उन्हें हराने का फैसला लिया।