WWE ने Raw के लिए किया 4 धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान, Survivor Series से पहले मचेगा जबरदस्त बवाल

4 matches announced next week raw
WWE Raw के लिए 4 मैचों का हुआ ऐलान

WWE: WWE Raw का अगला एपिसोड सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2003) से पहले रेड ब्रांड का आखिरी इवेंट होगा, जिसमें स्टोरीलाइंस को एक आखिरी टच देने की कोशिश की जाएगी। इस बीच आगामी Raw के लिए 4 धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान किया गया है, जो शो में चार चांद लगा रहे होंगे।

मेंस वॉर गेम्स मैच में एडवांटेज पाने के लिए 2 सुपरस्टार्स आमे-सामने आएंगे, जिनके नामों का ऐलान नहीं किया गया है। दोनों टीम चाहेंगी कि वो एडवांटेज हासिल कर मैच में बढ़त बनाने के मौके को खाली ना जाने दें। द जजमेंट डे को ड्रू मैकइंटायर के रूप में पांचवां मेंबर मिलने की उम्मीद है, लेकिन टीम रोड्स के आखिरी साथी को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

दूसरी ओर बैकी लिंच सिंगल्स मैच में ज़ाया ली का सामना कर रही होंगी। आपको याद दिला दें कि Raw के पिछले एपिसोड में ली ने इंडी हार्टवेल को हराया था, जिसके बाद बैकी ने बाहर आकर चीनी रेसलर को चेतावनी दी कि उनके पास भागने के लिए केवल 7 दिन हैं क्योंकि अगले हफ्ते Raw में उनका आमना-सामना होने वाला है।

WWE Raw में 4 अन्य Superstars भी मचाएंगे धमाल

इसके अलावा Raw के लिए 2 अन्य सिंगल्स मैचों का ऐलान भी किया गया है। शिंस्के नाकामुरा इन दिनों द अल्फा अकादमी के लिए मुश्किलें खड़ी करते दिखाई दे रहे हैं। 2 हफ्तों पहले उन्होंने अकीरा टोज़ावा को मात दी थी, वहीं पिछले हफ्ते उन्होंने ओटिस को हराने में सफलता पाई थी। उस मैच के बाद नाकामुरा ने पूर्व ओलंपियन को चुनौती दी थी। इसलिए रेड ब्रांड के अगले एपिसोड के लिए उनके जबरदस्त मुकाबले का ऐलान किया गया है।

वहीं नाया जैक्स और राकेल रॉड्रिगेज़ के रूप में 2 ताकतवर फीमेल रेसलर्स आमने-सामने आ रही होंगी। पिछले हफ्ते Raw में बैकस्टेज विमेंस सुपरस्टार्स की झड़प हुई थी, जहां रॉड्रिगेज़ ने जैक्स पर तंज कसा था। रॉड्रिगेज़ ने कहा कि अगर जैक्स को खुद पर ज्यादा ही भरोसा है तो वो अभी चैंपियन क्यों नहीं हैं। ऐसा कहने के बाद उन्होंने पूर्व Raw विमेंस चैंपियन को मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि WWE Survivor Series से ठीक पहले कौन अच्छी लय प्राप्त कर पाता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now