Asuka vs Bianca Belair: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड के लिए धमाकेदार चैंपियनशिप मैच का ऐलान देखने को मिल गया है। ओस्का (Asuka) अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप को बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं। ब्लू ब्रांड के हालिया शो में तगड़े सैगमेंट के बाद यह मैच ऑफिशियल हो गया है।SmackDown में काफी समय से ओस्का और ब्लेयर की दुश्मनी चल रही है। अब शार्लेट फ्लेयर भी इसमें शामिल हो गई हैं। हालांकि, बियांका ब्लेयर को Night of Champions 2023 में टाइटल हारने के बाद से अभी तक रीमैच नहीं मिला था। अब आखिर उन्हें ओस्का से फिर टाइटल छीनने का मौका मिल गया है।SmackDown का यह एपिसोड बेहतरीन था। इसी वजह से उम्मीद है कि ओस्का और बियांका ब्लेयर मिलकर अपने WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच द्वारा फैंस का दिल जीतने में सफल रहेंगी और अगले हफ्ते के शो को भी खास बनाएंगी। पहले भी ओस्का और शार्लेट फ्लेयर के कुछ यादगार मैच देखने को मिले हैं। वो सभी मुकाबले रेसलिंग के हिसाब से बेहतरीन साबित हुए हैं। ऐसे में यह भी तगड़ा रह सकता है।WWE@WWEJUST ANNOUNCED: @WWEAsuka defends the WWE Women's Championship against @BiancaBelairWWE next week on #SmackDown!3454519JUST ANNOUNCED: @WWEAsuka defends the WWE Women's Championship against @BiancaBelairWWE next week on #SmackDown! https://t.co/Ehd0H9TISKइस चैंपियनशिप मैच में शार्लेट फ्लेयर की इंटरफेरेंस देखने को मिल सकती है। Money in the Bank 2023 से पहले SmackDown के आखिरी एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर और ओस्का के विमेंस टाइटल मैच के दौरान बियांका ब्लेयर ने दखल दिया था। इसी वजह से मैच का अंत DQ द्वारा हुआ था। फ्लेयर के हाथों से चैंपियन बनने का मौका चला गया था। ऐसे में अब वो भी ब्लेयर से यह चांस छीनने की कोशिश करेंगी।WWE SmackDown में विमेंस स्टार्स ने मचाया जबरदस्त बवालSmackDown के हालिया एपिसोड में ओस्का ने प्रोमो कट करने की कोशिश की। इसी बीच बियांका ब्लेयर ने आकर उनपर हमला किया। शार्लेट फ्लेयर भी इस ब्रॉल का हिस्सा बनीं। इयो स्काई और बेली ने एंट्री की। स्काई ने अपने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करने का प्लान बनाया। हालांकि, आधिकारिक तौर पर मुकाबला शुरू नहीं हुआ। अंत में फ्लेयर का पलड़ा भारी रहा, जहां उन्होंने स्काई पर किक लगाकर प्रभावित किया।CrispyWrestling@CrispyWrestleA BRAWL BETWEEN CHARLOTTE, BIANCA AND ASUKA TAKES PLACE AND IYO SKY CAME TO THE RING FOR A CASH-IN BUT CHARLOTTE AND BIANCA STOPPED THEMGood lord at least Iyo still has the briefcase #SmackDown21627A BRAWL BETWEEN CHARLOTTE, BIANCA AND ASUKA TAKES PLACE AND IYO SKY CAME TO THE RING FOR A CASH-IN BUT CHARLOTTE AND BIANCA STOPPED THEMGood lord at least Iyo still has the briefcase #SmackDown https://t.co/7fUJo6PdrYWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।