WWE ने Wrestlemania के बाद होने वाले बहुत बड़े इवेंट का किया ऐलान, Triple H की भी आई जबरदस्त प्रतिक्रिया

Ujjaval
WWE ने Backlash के लिए बड़ा ऐलान किया
WWE ने Backlash के लिए बड़ा ऐलान किया

WWE Backlash: WWE ने हाल ही में काफी बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के बाद बैकलैश (Backlash) कंपनी का अगला इवेंट होगा। इस शो की डेट, जगह और होस्ट को लेकर जानकारी आधिकारिक तौर पर कंपनी ने अपने फैंस को दे दी है। आपको बता दें कि बैड बनी (Bad Bunny) असल में इस शो को होस्ट करेंगे। ट्रिपल एच (Triple H) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

WWE ने अनाउंस किया है कि Backlash 2023 का आयोजन इस साल 6 मई को होगा। असल में यह शो सैन जुआन, प्यूर्टो रीको में होगा। इस शो को दो बार के ग्रैमी अवॉर्ड विजेता बैड बनी होस्ट करेंगे। असल में यह जनवरी 2005 के बाद WWE का प्यूर्टो रीको में पहला इवेंट है। इस शो को लेकर WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स के बाहर इवेंट कराने को लेकर अपना उत्साह दिखाया। उन्होंने कहा,

“हम Backlash को सैन जुआन में लाने के लिए उत्साहित हैं क्योंकि WWE के प्रीमियम लाइव इवेंट्स की यूनाइटेड स्टेट्स के बाहर भी काफी ज्यादा मांग बढ़ने लगी है। बैड बनी दुनिया के सबसे प्रसिद्ध एंटरटेनर्स में से एक हैं और वो असल में प्यूर्टो रीको से हैं।
BREAKING: @sanbenito will host #WWEBacklash on Saturday, May 6, live from the Coliseo de Puerto Rico José Miguel Agrelot in San Juan, Puerto Rico.wwe.com/article/bad-bu…

WWE Backlash 2023 के ऐतिहासिक ऐलान पर Triple H के अलावा Bad Bunny ने भी दी प्रतिक्रिया

इस बड़े ऐलान को लेकर प्रसिद्ध रैपर और Backlash के हॉट्स बैड बनी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। वो इस इवेंट के आयोजन को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं। उन्होंने कहा,

“2005 में जब मैं बच्चा था, तो मैं New Year’s Revolution शो को एल कॉलिसीओ में अटेंड नहीं कर पाया था। अब आखिर 18 साल बाद WWE की आइलैंड पर बहुत बड़े इवेंट के साथ वापसी हो रही है और इस बार मैं शो को मिस नहीं करूंगा।"

WWE ने हमेशा ही यूनाइटेड स्टेट्स के बाहर होने वाले इवेंट को खास बनाने की पूरी कोशिश की है। उम्मीद है कि Backlash 2023 इवेंट ऐतिहासिक साबित होगा और कई धमाकेदार मैच शो में बुक किए जाएंगे।

BREAKING: Bad Bunny will host WWE’s Backlash PPV in Puerto Rico this May!The May 6 show will air live from the Coliseo de Puerto Rico José Miguel Agrelot in San Juan, marking the first WWE premium live event to take place in Puerto Rico since January 2005. https://t.co/6fCksPfsBA

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment