WWE में अगले हफ्ते होगी फेमस Superstar की धमाकेदार वापसी, Backlash 2023 के लिए ऐतिहासिक मैच का होगा ऐलान?

bad bunny return next week raw
अगले हफ्ते होगी फेमस सेलिब्रिटी सुपरस्टार की वापसी

WWE: WWE इस साल बैकलैश (Backlash) को यादगार बनाने की तैयारी कर रही है। अब कंपनी ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि अगले हफ्ते रॉ (Raw) में प्योर्टो रिको के रैप आर्टिस्ट, बैड बनी (Bad Bunny) वापसी करने वाले हैं। उन्हें आखिरी बार रेसलमेनिया (WrestleMania 39) से अगले Raw एपिसोड में देखा गया था, जहां डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने उनपर अटैक कर दिया था।

उस Raw एपिसोड में प्रीस्ट ने बनी को अनाउंस टेबल पर चोकस्लैम लगा दिया था, जिसके कारण उन्हें कंधे में चोट आ गई थी। आपको याद दिला दें कि WrestleMania 39 में बैड बनी ने डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ मैच में रे मिस्टीरियो की मदद की थी, वो तभी से द जजमेंट डे के साथ फिउड का हिस्सा बने हुए हैं।

BREAKING: Host of #WWEBacklash, @sanbenito, will be on #WWERaw next Monday live from Chicago! https://t.co/9k3JFNEBYO

चूंकि Backlash इस साल प्योर्टो रिको में होने वाला है, इसलिए बैड बनी को इस इवेंट का होस्ट बनाया गया है। इस समय उम्मीद की जा रही है कि द जजमेंट डे और रे मिस्टीरियो की स्टोरीलाइन के जरिए बैड बनी का इन-रिंग रिटर्न भी करवाया जा सकता है। इस बीच ये भी देखना दिलचस्प होगा कि द ब्लडलाइन इस फिउड में क्या अहम भूमिका निभाता है क्योंकि Raw में इस हफ्ते पॉल हेमन ने जजमेंट डे और ब्लडलाइन के बीच डील होने की बात कही थी।

बैड बनी ने आखिरी बार WWE रिंग कदम Royal Rumble 2022 मैच में रखा था

Bad Bunny 🇵🇷~ WWE Royal Rumble 2022 ~ https://t.co/IdO5auediu

बैड बनी उन सेलिब्रिटी स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने अपनी रेसलिंग स्किल्स से WWE यूनिवर्स को खूब प्रभावित किया है। उन्होंने रिंग में आखिरी बार कदम 2022 मेंस Royal Rumble मैच में रखा था, जिसमें उन्होंने शेमस और डॉल्फ जिगलर के रूप में 2 बड़े सुपरस्टार्स को एलिमिनेट भी किया था मगर वो ब्रॉक लैसनर के हाथों एलिमिनेट हो गए थे।

उससे पूर्व उन्होंने WrestleMania 37 में अपना इन-रिंग डेब्यू किया था, जहां उन्होंने डेमियन प्रीस्ट के साथ टीम बनाकर जॉन मॉरिसन और द मिज़ की टीम को मात दी थी। अब उम्मीद की जा रही है कि बैड बनी अपने पुराने दोस्त, प्रीस्ट के खिलाफ टैग टीम मैच में रिंग शेयर कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment