Becky Lynch and Bayley: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड में बेली (Bayley) और बैकी लिंच (Becky Lynch) के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और जल्द ही सभी की इच्छा पूरी होने वाली है। सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) के बाद से दोनों के बीच मैच के लगातार संकेत मिल रहे थे। WWE Raw के एपिसोड के लिए तगड़े मैच का हुआ ऐलान Stephanie Hypes.*✨@StephanieHypesBecky Lynch vs Bayley announced for #WWERaw!! Is it Monday yet?40634Becky Lynch vs Bayley announced for #WWERaw!! Is it Monday yet? https://t.co/h3VtqHwSkyRaw का अगला एपिसोड काफी शानदार रहने वाला है। इस शो के लिए कुछ बड़ी चीज़ों का ऐलान हुआ है और इसमें से एक बेली और बैकी लिंच का सिंगल्स मैच है। SummerSlam 2022 के बाद Raw में डैमेज कंट्रोल फैक्शन ने बैकी लिंच पर हमला करके उन्हें टीवी से दूर कर दिया था। Survivor Series WarGames के लिए बैकी ने टीम बियांका के 5वें सदस्य के रूप में वापसी की थी। बैकी लिंच ने इसके बाद से लगातार बेली को निशाना बनाया है। पिछले हफ्ते बैकी लिंच ने डैमेज कंट्रोल के सदस्यों पर हमला किया था। इसी कारण बेली को एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ मैच में इंटरफेरेंस का फायदा नहीं मिल पाया और उनकी बड़ी हार हुई। इसके बाद साफ हो गया था कि दोनों के बीच जल्द ही बड़ा मैच होगा। MAGALI REZA@MagaliReza@WWE @BeckyLynchWWE @itsBayleyWWE @ImKingKota @Iyo_SkyWWE BECKY LYNCH 161@WWE @BeckyLynchWWE @itsBayleyWWE @ImKingKota @Iyo_SkyWWE BECKY LYNCH 😏 https://t.co/pN0PWQtpt4WWE ने पूर्व विमेंस सुपरस्टार्स को आमने-सामने लाने का निर्णय ले लिया है। आपको बता दें कि लिंच और बेली के बीच बड़ा इतिहास रहा है। दोनों ही स्टार्स WWE की फोर हॉर्सविमेन में शामिल हैं। इसी कारण यह देखना रोचक रहेगा कि उनमें से बेहतर कौन है। इस मैच में बेली के पास डैमेज कंट्रोल फैक्शन का सपोर्ट रहेगा। ऐसे में बैकी लिंच मदद के लिए बियांका ब्लेयर और एलेक्सा ब्लिस से मांग कर सकती हैं। WWE ने लंबे इंतजार के बाद इस मैच को बुक किया है। इसी वजह से DQ या नो कांटेस्ट से मैच का अंत नहीं होना चाहिए। उनका आखिरी सिंगल्स मैच SmackDown के 30 अप्रैल 2019 के एपिसोड में हुआ था। इसमें बैकी लिंच को जीत मिली थी। अब देखना होगा कि Raw के अगले एपिसोड में किसे जीत मिलती है। ✮EWZine✮(The Banished have Risen! #HaloInfinite)@TheEWZine@WWE @BeckyLynchWWE @itsBayleyWWE @ImKingKota @Iyo_SkyWWE The fans.Seriously. It's been ages since both Bayley and Becky Lynch were 100%, not on the shelf, at the same time. We're gonna eat well Monday!20@WWE @BeckyLynchWWE @itsBayleyWWE @ImKingKota @Iyo_SkyWWE The fans.Seriously. It's been ages since both Bayley and Becky Lynch were 100%, not on the shelf, at the same time. We're gonna eat well Monday! https://t.co/Rj96utEw6xWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।