Raw: WWE Raw में बैकी लिंच (Becky Lynch) vs बेली (Bayley) स्टोरीलाइन काफी समय से बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। अब कंपनी ने अगले हफ्ते रॉ (Raw) में खतरनाक स्टील केज मैच का ऐलान किया है।इस हफ्ते बेली ने प्रोमो कट करते हुए बताया कि 2023 विमेंस Royal Rumble मैच में उनके लिए सबसे यादगार लम्हा वो रहा जब उन्होंने बैकी लिंच को एलिमिनेट किया था। इस बीच बैकी द्वारा एंट्री लेने के बाद दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर तंज़ कसे।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_It started in Orlando.It ends in Orlando.#WWERaw #WWE9032It started in Orlando.It ends in Orlando.#WWERaw #WWE https://t.co/5CgdsC1YHZबेली ने सैथ रॉलिंस का जिक्र कर बैकी के साथ दुश्मनी को पर्सनल लेवल पर ले जाने की कोशिश की। बैकी ने उन्हें स्टील केज मैच के लिए चुनौती दी, लेकिन पहले बेली ने उसे अस्वीकार कर दिया था, मगर बाद में डाकोटा काई को बुरी तरह पिटते देखने पर उन्हें मजबूरन इस चुनौती को स्वीकार करना पड़ा।आपको बता दें कि असल में ये मैच Raw XXX में होने वाला था। बैकी और बेली उस इवेंट में मैच लड़ने बाहर तो आईं, लेकिन मुकाबला आधिकारिक रूप से कभी शुरू ही नहीं हो पाया। Fightful ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा करते हुए बताया था कि द ब्लडलाइन के ट्रायल सैगमेंट के लंबा चलने के कारण उस समय मैच के प्लान में बदलाव किए गए थे।WWE Raw में अभी तक बैकी लिंच पर भारी पड़ी हैं बेलीCultaholic Wrestling@CultaholicNAHHH! Bayley uses a crafty blind tag to eliminate Becky Lynch! Potentially the most evil thing she's ever done! #SurviorSeries26710NAHHH! Bayley uses a crafty blind tag to eliminate Becky Lynch! Potentially the most evil thing she's ever done! #SurviorSeriesबैकी लिंच ने पिछले साल नवंबर में WWE में वापसी की थी और तभी से उनकी दुश्मनी द डैमेज कंट्रोल से चल रही है। आपको याद दिला दें कि दिसंबर 2022 के एक Raw एपिसोड में बेली को बैकी पर जीत मिली थी। वहीं 2023 विमेंस Royal Rumble मैच में हील रेसलर ने बैकी को एलिमिनेट करने में सफलता पाई थी।अब द डैमेज कंट्रोल की लीडर इस दुश्मनी को पर्सनल लेवल पर ले जा रही हैं, जिससे बैकी के अंदर जरूर बदला लेने का जुनून पैदा हो गया होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले हफ्ते स्टील केज मैच को जीतकर बैकी लिंच दोबारा शानदार लय प्राप्त कर पाती हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।