WWE ने इस हफ्ते होने वाले रॉ (एपिसोड) के लिए चैंपियनशिप मैच समेत कई जबरदस्त मुकाबलों और सैगमेंट्स का ऐलान कर दिया है। एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी से पहले होने वाला यह Raw का आखिरी एपिसोड होने वाला है और इसे खास बनाने के लिए WWE कोई कसर नहीं छोड़ रही है।Raw में विमेंस टैग टीम चैंपियंस नटालिया और टमीना अपनी चैंपियनशिप को रिया रिप्ली और निकी A.S.H के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। Raw में जब से निकी A.S.H और रिया रिप्ली की टीम बनी है उन्होंने काफी जबरदस्त काम किया है और यहां तक कि यह मौजूदा चैंपियंस के ऊपर लगातार भारी भी पड़ी हैं।WWE@WWE.@RheaRipley_WWE & Nikki A.S.H challenge @NatbyNature & @TaminaSnuka for the WWE Women's Tag Team Championship! ms.spr.ly/6010XVTn48:39 AM · Sep 18, 20211137245.@RheaRipley_WWE & Nikki A.S.H challenge @NatbyNature & @TaminaSnuka for the WWE Women's Tag Team Championship! ms.spr.ly/6010XVTn4 https://t.co/zxX9JmQt0eइन दोनों ने टैग टीम मुकाबले में नटालिया और टमीना को हराया हुआ है। इसके अलावा पिछले हफ्ते Raw में निकी ने जहां सिंगल्स मैच में टमीना, तो रिया रिप्ली ने नटालिया को शिकस्त दी थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि Raw में नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस देखने को मिलती हैं, या चैंपियंस अपने टाइटल को डिफेंड करने में कामयाब होती हैं।WWE Raw में अपने भाइयों के साथ नजर आएंगे रोमन रेंसमौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज भी Raw में मैच लड़ते हुए नजर आएंगे। उनका सामना सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में WWE चैंपियन बिग ई, कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स ( द न्यू डे) के खिलाफ होगा। निश्चित ही बल्डलाइन के लिए यह चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है।WWE@WWE⬇️ Monday on #WWERaw! ⬇️#TheBloodline battle The #NewDay! ms.spr.ly/6017XVTnF8:39 AM · Sep 18, 20213756564⬇️ Monday on #WWERaw! ⬇️#TheBloodline battle The #NewDay! ms.spr.ly/6017XVTnF https://t.co/JGoI79jYodसाथ ही में शेमस और जैफ हार्डी के बीच भी सिंगल्स मुकाबला देखने को मिलेगा और इस मैच के मायने काफी ज्यादा होने वाले हैं। दरअसल WWE ने ऐलान किया है कि अगर शेमस को जैफ हार्डी हरा देते हैं, तो Extreme Rules में यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिलेगा।इसके अलावा पिछले हफ्ते बिग ई नए WWE चैंपियन बने थे और अब Raw में कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स अपने दोस्त के लिए सेलिब्रेशन करने वाले हैं। इस सैगमेंट में काफी कुछ हो सकता है और साथ ही में बॉबी लैश्ले भी इसमें दखल देते हुए बवाल मचा सकते हैं। उम्मीद की जा सकती है कि इस सैगमेंट के साथ Raw की शुरुआत हो सकती है।एलेक्सा ब्लिस Extreme Rules में Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर को चैलेंज करने वाली हैं, लेकिन इससे पहले शार्लेट Raw में ब्लिस के प्लेग्राउंड में गेस्ट बनकर आने वाली हैं। WWE@WWE.@AlexaBliss_WWE welcomes @MsCharlotteWWE to her playground. ms.spr.ly/6018XVTn28:39 AM · Sep 18, 2021625175.@AlexaBliss_WWE welcomes @MsCharlotteWWE to her playground. ms.spr.ly/6018XVTn2 https://t.co/qa9JUrLfBQ