अगले साल के रॉयल रम्बल के लिए WWE ने बनाया बड़ा प्लैन

WWE ने हाल ही में एलान किया कि अगले साल का रॉयल रम्बल सैन एंटोनियो के एलमाडोम में होगा। 2007 में सैन एंटोनियो में रॉयल रम्बल हुआ था, जिसमें अंडरटेकर की जीत हुई थी। कई कारणों की वजह से ये रॉयल रम्बल काफी एतिहासिक होगा। 2017 का रॉयल रम्बल 30वां संस्करण होगा। ये 20 साल बाद एलमाडोम में होगा। आखिरी बार जब रॉयल रम्बल एलमाडोम में हुआ था। तब शॉन माइकल्स ने साइको सिड को हराकर WWF चैंपियनशिप अपने नाम की थी। WWE के एलान के बाद ट्रिपल एच ने भी रॉयल रम्बल को लेकर ट्वीट किया।

(20 साल बाद एलमाडोम में रॉयल रम्बल की वापसी। कुछ पता नहीं कब क्या हो जाए) रिपोर्ट के मुताबिक 20 साल पहले यहां हुए रॉयल रम्बल को देखने के लिए 60,525 लोग देखने आए थे। हालांकि एलमाडोम की एटेंडेंस का रिकॉर्ड 73,068 है। WWE इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेगी, WWE अपने पुराने रिकॉर्ड़ को तोड़ने में लगी रहती है। उदाहरण के तौर पर पोनटिएक सिल्वरडूम में हुए रैसलमेनिया 3 में कुल 93,173 लोग थे। इस साल के रैसलमेनिया 32 को 101,763 लोग देखने पहुंचे थे। हालांकि इस आंकड़े पर विवाद है। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज लैटर के डेव मैल्टजर के मुताबिक WWE ने सिर्फ 80 हजार के लगभग टिकट बेची थी। ऐसा बताया जा रहा है कि रैसलमेनिया 32 के दौरान वहां कुल मिलाकर 93 हजार के करीब लोग मौजूद थे। पिछले 6 सालों में रॉयल रम्बल को फैंस से ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। 2011 के बाद से रॉयल रम्बल विजेताओं से फैंस खुश नहीं दिखे। पिछले साल का रॉयल रम्बल काफी अच्छा था, लेकिन फैंस ट्रिपल एच के रम्बल जीतने की वजह से खुश नहीं थे। साल 2016 WWE के लिए उतार चढाव भरा रहा है। अगले साल रॉयल जीतने वाले रैसलर को WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप या फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप में से किसी के में लड़ने का मौका मिलेगा।