इस दिन होगा गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच

WWE और गोल्डबर्ग के बीच में 12 सालों पहले जो भी विवाद हुआ हो, वो अब खत्म हो गया है, और पास्ट का हिस्सा है। अब गोल्डबर्ग फिर से WWE का हिस्सा बन गए हैं, और अच्छे दिख रहे हैं। उन्होने पिछली रॉ में एक बेहतरीन प्रोमो दिया, और लोगों को लगा ही नहीं की गोल्डबर्ग 12 सालों से WWE में नहीं थे। उनके बोलने में वही दम था, और उनकी बॉडी भी अच्छी शेप में दिख रही थी। कल की रॉ में ब्रॉक लैसनर ने भी समरस्लैम के बाद वापसी करके एक प्रोमो दिया, कई लोगों की नज़र में ये प्रोमो ज़्यादा अच्छा नहीं था। लेकिन कह सकते हैं की ब्रॉक लैसनर की वापसी ही काफी है। लोगों के दिमाग में दो सवाल चल रहे हैं, एक ये दोनों स्टार्स कब लड़ेंगे और कब इनका लड़ाई से पहले आमना-सामना होगा? 12 नवंबर के दिन ये दोनों एक ही रॉ में दिखने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ आज WWE ने घोषणा कर दी की ये दोनों की लड़ाई इस बार की सर्वाइवर सीरीज़ यानि 20 नवंबर को होगी। कहा जा रहा है की ये इन दोनों के पिछले मुक़ाबले का रीमैच होगा। ये दोनों इससे पहले रैसलमेनिया 20 में एक-दूसरे के आमने-सामने आए थे, लेकिन दोनों को ही अगले दिन WWE छोड़नी थी, इसलिए ये दोनों इस लड़ाई में ढंग से नहीं लड़े। इस लड़ाई में गोल्डबर्ग की जीत हुई थी। अभी इस बात की कोई पक्की खबर नहीं है पर कहा जा रहा है की इस बार ब्रॉक लैसनर के जीतने की संभावना है। लोग ये भी कह रहे हैं की ये गोल्डबर्ग का आखरी मैच होगा। लेकिन पता चल रहा है की अगर गोल्डबर्ग इस लड़ाई के बाद फिट रहे तो उन्हे आगे भी इसी कहानी में बढ़ाया जा सकता है। वैसे WWE फैंस तो हमेशा यही चाहेंगे की गोल्डबर्ग आने वाले समय भी लड़ते हुए दिखाई दें।