WWE ने Royal Rumble के बाद बहुत बड़े चैंपियनशिप मैच का किया ऐलान, SmackDown में बवाल मचना तय?

charlotte flair sonya deville
अगले हफ्ते SmackDown के लिए बड़े मैच का ऐलान

Charlotte Flair: WWE में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) मौजूदा स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन हैं, जो उन्होंने 2022 के आखिरी SmackDown एपिसोड में रोंडा राउज़ी (Ronda Rousey) को हराकर जीता था। उसके बाद सोन्या डेविल (Sonya Deville) ने द क्वीन के सामने मुश्किलें खड़ी की हुई हैं।

अब ऐलान किया गया है कि Charlotte Flair को अगले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल भी देखे गए हैं क्योंकि डेविल हर हालत में रीमैच चाहती थीं। आपको याद दिला दें कि Raw XXX में भी डेविल ने शार्लेट को चैलेंज किया था, लेकिन द क्वीन ने अपनी जगह रेड ब्रांड की विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर को आगे कर दिया था।

As #WWERaw Women’s Champion @BiancaBelairWWE and #SmackDown Women’s Champion @MsCharlotteWWE trade barbs over who is the better champion, @SonyaDevilleWWE makes her presence felt by ruining the moment. #WWERaw https://t.co/NV55h4VUh4

WWE Royal Rumble 2023 से पूर्व इस हफ्ते आखिरी SmackDown एपिसोड आयोजित हुआ, जहां एक बैकस्टेज सैगमेंट में Charlotte Flair ने एडम पीयर्स से कहा कि वो डेविल के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना चाहती हैं। पीयर्स ने तुरंत मैच को ऑफिशियल कर दिया। अगर इस मैच में डेविल नई चैंपियन बनीं तो WrestleMania 39 में उनका सामना विमेंस Royal Rumble मैच की विजेता से हो सकता है।

WWE के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ना चाहती हैं SmackDown विमेंस चैंपियन Charlotte Flair

John Cena won 16 world titles within 12 years. Charlotte Flair has won 14 world titles within within seven years. #SummerSlam

आपको याद दिला दें कि Raw XXX में Charlotte Flair के पिता, रिक फ्लेयर ने उन्हें इंट्रोड्यूस करते हुए कहा था कि अगर उनकी बेटी उनके रिकॉर्ड को तोड़ पाई तो उन्हें बहुत खुशी होगी। प्रो रेसलिंग इतिहास में सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के मामले में 16 वर्ल्ड टाइटल्स के साथ जॉन सीना और रिक फ्लेयर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।

अब शार्लेट 14 बार विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं और उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में इस रिकॉर्ड के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि उन्होंने कभी वर्ल्ड टाइटल्स की संख्या पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। मगर अब वो 14 बार चैंपियन बन चुकी हैं, इसलिए उनके अंदर इस रिकॉर्ड को तोड़ने की इच्छा जागृत हो रही है। खैर ये तो समय ही बताएगा कि क्या शार्लेट इतिहास की सबसे सफल प्रो रेसलर बन पाती हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment