WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हाल ही में हुए एपिसोड में ड्राफ्ट की शुरुआत हुई थी। इसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) को सबसे पहले SmackDown ने, तो बिग ई (Big E) को सबसे पहले रॉ (Raw) ने सिलेक्ट किया था। इसके अलावा भी कई सुपरस्टार्स के ब्रांड भी बदले गए थे।WWE@WWEWith more picks announced today on #TalkingSmack, here's who's been drafted to #WWERaw & #SmackDown 𝙨𝙤 𝙛𝙖𝙧! 👀 ms.spr.ly/6015XctMP10:30 AM · Oct 2, 2021906191With more picks announced today on #TalkingSmack, here's who's been drafted to #WWERaw & #SmackDown 𝙨𝙤 𝙛𝙖𝙧! 👀 ms.spr.ly/6015XctMPहालांकि SmackDown खत्म होने के बाद भी ड्राफ्ट का सिलसिला खत्म नहीं हुआ और यह जारी रहा। टॉकिंग स्मैक में ड्राफ्ट पिक जारी रहे और कई सुपरस्टार्स को अलग अलग ब्रांड में भेजा गया। इसमें सबसे चौंकाने वाला फैसला टी बार और मेस को अलग करना रहा। पिछले कुछ समय से यह दोनों Raw में बतौर टीम अच्छा कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि यह टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी दावेदारी पेश कर सकते हैं।अब ऐसा नहीं होगा और यह दोनों अलग-अलग ब्रांड में रहते हुए सिंगल्स स्टार के तौर पर ही परफॉर्म करेंगे। गौर करने वाली बात यह है SmackDown के 5 सुपरस्टार्स को रेड ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया और Raw के 4 सुपरस्टार्स को ब्लू ब्रांड में भेजा गया।WWE SmackDown के बाद रेड और ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किए गए सुपरस्टार्स की लिस्ट इस प्रकार है:#) WWE Raw में ड्राफ्ट किए गए सुपरस्टार्स1- अकीरा टोजावा2- एल्फा अकादमी (ओटिस और चैड गेबल)3- अपोलो क्रूज और कमांडर अजीज4- डूड्रॉप5- जॉन मॉरिसन6- नाया जैक्स7- आर ट्रुथ8- रेजी9- टी बार10 - जेलिना वेगा11- ड्रेक मेवरिक #) WWE SmackDown में ड्राफ्ट किए गए सुपरस्टार्स1- अलाया2- ड्रू गुलक3- मेस4- मंसूर5- अली6- टोनी स्टॉर्मDrew Gulak@DrewGulakIt is official!! I am headed back to #SmackDown! Now where did we leave off... twitter.com/WWE/status/144…WWE@WWE🔵 WELCOME TO #SmackDown! 🔵 @WWE_Aliyah @DrewGulak @MACEtheWRESTLER @KSAMANNY @AliWWE #ToniStorm #WWEDraft10:31 AM · Oct 2, 202167043🔵 WELCOME TO #SmackDown! 🔵 @WWE_Aliyah @DrewGulak @MACEtheWRESTLER @KSAMANNY @AliWWE #ToniStorm #WWEDraft https://t.co/paC6LWCeir1:49 AM · Oct 11, 2018It is official!! I am headed back to #SmackDown! Now where did we leave off... twitter.com/WWE/status/144…आपको बता दें अभी सिर्फ ड्राफ्ट का एक ही हिस्सा खत्म हुआ है और इस मेन पार्ट अभी होना बाकी है। इस हफ्ते होने वाले Raw के एपिसोड में ड्राफ्ट जारी रहेगा और अभी कई दिग्गज सुपरस्टार्स की किस्मत का फैसला रेड ब्रांड में ही होगा।बैकी लिंच, एजे स्टाइल्स, बॉबी लैश्ले, फिन बैलर, शिंस्के नाकामुरा, शेमस, सिजेरो, सैथ रॉलिंस, एलेक्सा ब्लिस, साशा बैंक्स, असुका, जिंदर महल, द न्यू डे, डेमियन प्रीस्ट, कैरियन क्रॉस जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स किन ब्रांड का हिस्सा होंगे यह बात अभी बिल्कुल भी साफ नहीं है। शार्लेट फ्लेयर को SmackDown में ड्राफ्ट कर दिया गया है तो कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद बैकी लिंच को Raw में ड्राफ्ट किया जा सकता है।WWE ने यह साफ कर दिया है Crown Jewel के बाद होने वाले SmackDown के पहले एपिसोड के साथ ही ड्राफ्ट में किए गए बदलाव लागू होंगे। इसका मतलब साफ है कि अगले कुछ हफ्तों सभी सुपरस्टार्स अपने-अपने ब्रांड का ही हिस्सा रहेंगे।