WWE ने धमाकेदार फैटल 4 वे मैच का किया ऐलान, विजेता को बड़े इवेंट में मिलेगा चैंपियनशिप मुकाबला

Ujjaval
WWE NXT के अगले एपिसोड में बड़ा मैच होगा
WWE NXT के अगले एपिसोड में बड़ा मैच होगा

Carmello Hayes: WWE NXT के अगले एपिसोड के लिए जबरदस्त मैच का ऐलान हो गया है। थोड़े समय पहले ही हुए NXT Stand & Deliver इवेंट में कार्मेलो हेज (Carmello Hayes) ने ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया। अब वो नए NXT चैंपियन बन गए हैं और उनके पहले चैलेंजर का फैंस को इंतजार है।

🚨 🚨 🚨 With a new NXT champion, we need a new No. 1 contender...THIS TUESDAY, a Fatal 4-Way Match will take place to determine who faces @Carmelo_WWE at #NXTSpringBreakin'! 👀 #WWENXT https://t.co/Od83AF9vZC

NXT के अगले शो में एक फैटल 4 वे मैच देखने को मिलेगा। इस मैच में जीत दर्ज करने वाले सुपरस्टार को NXT के अगले खास शो Spring Breakin में टाइटल शॉट मिलेगा। फैटल 4 वे मैच के सभी प्रतियोगियों के नाम सामने नहीं आए हैं। अभी सिर्फ ड्रैगन ली का नाम तय हुआ है। वो इस फैटल 4 वे मुकाबले का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा अन्य नामों का ऐलान एपिसोड से पहले हो सकता है।

इस फैटल 4 वे मैच में संभावित रूप से ब्रॉन ब्रेकर भी हिस्सा ले सकते हैं क्योंकि उनका थोड़े समय पहले ही हील टर्न हुआ है। उन्होंने कार्मेलो हेज पर हमला किया था। ऐसे में उनका इस मैच में जुड़ना लगभग तय लग रहा है। उम्मीद है कि चारों सुपरस्टार्स का यह मैच NXT में रेसलिंग के हिसाब से धमाकेदार रहेगा। कार्मेलो हेज का पहला विरोधी डिजर्विंग होना चाहिए।

BREAKING: @dragonlee95 is the first competitor in the NXT Championship No.1 Contender's Fatal 4-Way Match taking place THIS TUESDAY! #WWENXT https://t.co/0i0ayiHSIX

WWE NXT Stand & Deliver में Carmello Hayes ने जीती थी चैंपियनशिप

NXT Stand & Deliver 2023 का मेन इवेंट मुकाबला काफी तगड़ा रहा था। कार्मेलो हेज और ब्रॉन ब्रेकर सिंगल्स मैच में आमने-सामने आए थे और यहां NXT चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। इस मुकाबले में दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अंत में ट्रिक विलियम्स की इंटरफेरेंस का फायदा हेज को मिला।

उन्होंने ब्रेकर को हराकर उनके लगभग एक साल के जबरदस्त टाइटल रन का अंत कर दिया। कार्मेलो ने NXT में डेब्यू के बाद से प्रभावित किया था और बतौर हील फैंस उन्हें देखना पसंद करते हैं। अब देखना होगा कि NXT चैंपियन के रूप में वो कैसा काम करते हैं क्योंकि ब्रॉन के बेहतरीन टाइटल रन के बाद अब हेज पर उनसे अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment