Gunther: WWE में इस समय अगर किसी सुपरस्टार को अगले मेगास्टार के रूप में देखा जा रहा है, वह निश्चित तौर पर गुंथर (Gunther) हैं। रॉयल रंबल (Royal Rumble) प्रीमियम लाइव इवेंट में पूर्व NXT यूके चैंपियन ने शानदार प्रदर्शन किया था। गुंथर मौजूदा आईसी चैंपियन भी हैं। WWE ने ऐलान किया है कि स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले हफ्ते होने वाले एपिसोड में आईसी चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए फैटल फोर वे मैच होगा।
WWE में इस समय बहुत ही कम सुपरस्टार्स ऐसे हैं, जो गुंथर को बराबर की टक्कर दे सकते हैं। इस हफ्ते के ब्लू ब्रांड शो में यह ऐलान किया गया कि आगामी SmackDown के एपिसोड में कैरियन क्रॉस, सैंटोस इस्कोबर, रे मिस्टीरियो और मैडकैप मॉस के बीच फैटल फोर वे मैच होगा। मैच का विजेता आईसी चैंपियन गुंथर को चुनौती देगा।
पिछले साल WrestleMania के बाद गुंथर ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। उन्होंने थोड़े ही समय बाद अपने डॉमिनेंट प्रदर्शन से आईसी चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमाया था। इसके बाद से उन्होंने कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया है, जिसमें शेमस, रे मिस्टीरियो और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस भी शामिल हैं। बता दें कि गुंथर को आईसी चैंपियन बने 240 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं।
WWE Royal Rumble मैच में Gunther ने 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर रचा नया इतिहास
गुंथर रिंग में बहुत ही डोमिनेंट प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। उनका NXT यूके ब्रांड में 870 दिन लंबा चैंपियनशिप रन इस बात का बेहतरीन उदाहारण है। हालिया Royal Rumble मैच में गुंथर ने नंबर 1 पर एंट्री की थी, जहां उन्होंने अपने करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी। हालांकि, अंत में कोडी रोड्स ने उन्हें एलिमिनेट कर मैच अपने नाम कर लिया था।
मौजूदा आईसी चैंपियन ने Royal Rumble मैच में रे मिस्टीरियो के 17 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नया इतिहास रच दिया था। वो 70 मिनट से भी ज्यादा समय तक मैच का हिस्सा थे। 30 मैन Royal Rumble में सबसे ज्यादा समय तक मैच का हिस्सा बने रहने का रिकॉर्ड गुंथर ने अपने नाम कर लिया है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।