जॉन सीना (John Cena) ने इस हफ्ते हुए मनी इन द बैंक (WWE Money in the Bank) पीपीवी में चौंकाने वाली वापसी करते हुए WWE यूनिवर्स को पूरी तरह चौंका दिया था। सीना इसके बाद Raw में भी नजर आए, जहां उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) को भी चैलेंज किया था। अब WWE ने जॉन सीना के समरस्लैम (SummerSlam) तक के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। WWE ने इसे नाम दिया है 'Summer of Cena'।
आपको बता दें कि SummerSlam से पहले SmackDown के होने वाले हर एक एपिसोड में जॉन सीना नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो Raw के दो और एपिसोड में भी शिरकत करेंगे। इसका मतलब साफ है कि फैंस 16 बार के पूर्व चैंपियन को लगातार एक्शन में देखने तो पाएंगे।
WWE ने जॉन सीना को SummerSlam से पहले कई लाइव इवेंट्स के लिए भी बुक किया है। एक बात तो साफ है कि SummerSlam में रोमन रेंस और जॉन सीना का मैच देखने को मिलने वाला है। हालांकि यह देखना दिलचस्प रहेगा कि सीना Raw में आकर अपने मैच को ही प्रमोट करते हैं या फिर वो रेड ब्रांड के सुपरस्टार्स से लड़कर उन्हें भी फायदा पहुंचाने वाले हैं।
जॉन सीना ने Money in the Bank में वापसी करने के बाद यह साफ कर दिया था कि वो सिर्फ एक रात के लिए वापस नहीं आए हैं और अब उनके शेड्यूल को देखते हुए यह साफ हो गया कि फैंस अपने सबसे पसंदीदा सुपरस्टार को SummerSlam तक लगातार एक्शन में देख पाएंगे।
SummerSlam तक जॉन सीना WWE के इन लाइव शो में आएंगे नजर
-WWE SmackDown, 23 जुलाई, क्लीवलैंड
-WWE सुपर शो लाइव इवेंट, 24 जुलाई: पिट्सबर्ग
-WWE सुपर शो लाइव इवेंट, 25 जुलाई: लुइसविले
-WWE Raw, 26 जुलाई: कैंसस सिटी
-WWE SmackDown, 30 जुलाई: मिनिपोलिस
-WWE सुपरशो लाइव इवेंट, 31 जुलाई: मिलवौकी
-WWE सुपरशो लाइव इवेंट, 1 अगस्त: डेट्रॉइट
-WWE SmackDown, 6 अगस्त: टैम्पा, फ्लोरिडा
-WWE सुपरशो लाइव इवेंट, 7 अगस्त: फोर्ट मायर्स, फ्लोरिडा
-WWE Raw, 9 अगस्त: ऑरलैंडो, फ्लोरिडा
- WWE SmackDown, 13 अगस्त: टुल्सा
-WWE सुपरशो लाइव इवेंट, 14 अगस्त, शार्लेट
-WWE सुपरशो लाइव इवेंट, 15 अगस्त: कोलंबिया
-WWE SmackDown, 20 अगस्त: फीनिक्स
-WWE SummerSlam, 21 अगस्त: लास वेगास
(यह सभी तारीख USA के टाइम जोन के हिसाब से हैं, भारतीय समयअनुसार यह अगले दिन ही लाइव आते हैं)
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!