WWE ने ये घोषणा कर दी कि 'मे यंग क्लासिक 2018' इस साल 8 अगस्त (बुधवार) और 9 अगस्त (गुरूवार) को USA के ओरलैंडो के फुल सेल में होगा। इस टूर्नामेंट का नाम WWE हॉल ऑफ़ फेमर और लैजेंड सुपरस्टार मे यंग के नाम पर रखा गया है। 12 देशों से 32 टॉप महिला प्रतियोगी इस सिंगल-एलिमिनेशन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। इसका एक्सक्लूसिव प्रसारण WWE नेटवर्क पर होगा। WWE के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट ट्रिपल एच ने कहा कि हमें 'मे यंग क्लासिक 2018' की घोषणा करते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है, जहां दुनिया की टॉप 32 रेसलर्स अपना टैलेंट दिखाएंगी। ट्रिपल एच ने कहा कि पिछले साल इवेंट ने कई ऊंचाइयां छूई थी और इस वर्ष भी WWE में महिलाओं को मज़बूती देने वाला ये इवेंट कामयाबी की नई कहानी लिखेगा। 'मे यंग क्लासिक 2018' से जुड़ी अधिक जानकारी आने वाले हफ़्तों में दी जायेगी। WWE द्वारा इस टूर्नामेंट का आयोजन स्वर्गीय दिग्गज रैसलर मे यंग के सम्मान में किया जा रहा है। मे यंग का 2014 में 90 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनका रैसलिंग करियर कई दशक लंबा रहा है। उन्होंने रैसलिंग करियर की शुरुआत 1939 में की थी और 87 साल की उम्र में रैसलिंग से 2010 में रिटायरमेंट ली थी। मे यंग 2 हॉल ऑफ फेम का हिस्सा हैं। उन्हें 2004 में द प्रोफेशनल रैसलिंग हॉल ऑफ फेम और 2008 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। मौजूदा WWE स्टार्स को याद होगा कि वो एटिट्यूड एरा के दौरान फैबुलस मुलाह के साथ काफी परफॉर्म कर चुकी हैं। मे यंग के करियर का सबसे चौंकाने वाला पल उस समय आया, जब बबा रे डडली ने उन्हें टेबल पर 2 बार पावरबॉम्ब दिया। बबा रे डडली द्वारा मे यंग को दिए गए पावरबॉम्ब की वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।