WrestleMania 33 में बने कई रिकॉर्ड्स का WWE ने खुलासा हुआ

पिछले हफ्ते ऑरलैंडो में हुए साल के सबसे बड़े इवेंट रैसलमेनिया 33 काफी सफल साबित हुआ, साथ में ही इस इवेंट में काफी रिकॉर्ड भी बने। पहले इस बात का ऐलान हुआ था कि शो को देखने रिकॉर्ड लोग आए थे, साथ में सेल्स ने भी काफी रिकॉर्ड तोड़े। WWE ने इसके अलावा और भी बने रिकॉर्ड के बारे में बात की। रैसलमेनिया 33 देखने ऑरलैंडो सिट्रस बाउल स्टेडियम में 75,245 लोग आए थे और यह इस वैन्यू का रिकॉर्ड भी है। इसके इस साल की सेल 14.5$ थी, जोकि इस स्टेडियम के इतिहास का रिकॉर्ड भी है। WWE ने रैसलमेनिया 33 के दौरान 4 रिकॉर्ड और बनाए। सबसे पहले (WWE एक्सस, WWE हॉल ऑफ फेम, NXT Takeover: ऑरलैंडो, रैसलमेनिया, रॉ और स्मैकडाउन लाइव ) को 165.ooo लोगों ने शो देखा। मर्चेंडाइज़ सेल की बात की जाए, तो WWE ने पिछले साल से अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा। इसके अलावा इस साल रैसलमेनिया को लोगों ने घर पर नेटवर्क के तौर पर 1.95 मिलियन लोगों ने देखा। इसी के साथ इस साल का रैसलमेनिया कंपनी के इतिहास में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला रैसलमेनिया इवेंट बना। ब्रॉडकास्ट के दौरान 5 .19 मिलियन और पूरे दिन 2. 8 मिलियन ट्वीट्स आए। रैसलमेनिया ने फेसबुक और ट्विटर का भी शानदार रिकॉर्ड दर्ज किया। रैसलमेनिया 34 अब न्यू ओरलिंस में होना है और उम्मीद की जा सकती है कि अगले साल WWE फिर से अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब होगी।