WWE ने 4 जून को होने वाले रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स के लिए एक और मैच का ऐलान किया है। WWE ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस बात का ऐलान किया कि साशा बैंक्स क्रूजरवेट स्टार रिच स्वान के साथ मिलकर टीम बनाकर एलिशा फॉक्स और नेओम डार का सामना करेंगे।
साशा बैंक्स और एलिशा फॉक्स इस समय मंडे नाइट रॉ में फिउड में हैं और पिछले हफ्ते फॉक्स ने बैंक्स को क्लीन तरह से पिन किया था। हालांकि बैंक्स ने अपना बदला लेते हुए 22 मई को रॉ को एपिसोड में फॉक्स को हराया। फॉक्स के खिलाफ मिली जीत के बाद बैंक्स, नेओम डार के साथ सेगमेंट में शामिल हों गई, जहां बॉस ने डार को नीचे गिराया और उसी वक़्त बैंक्स के ऊपर पीछे से फॉक्स ने हमला किया। साशा बैंक्स 3 बार की डबल्यूडबल्यूई रॉ विमेन्स चैम्पियन हैं और काफी समय से इस बात की अफवाह सामने आ रही हैं कि साशा बैंक्स हील बनकर पूर्व विमेन्स चैम्पियन बेली के साथ फिउड में आ सकती हैं। बेली पेबैक पीपीवी में एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ टाइटल ड्रॉप कर दिया और उसके बाद ब्लीस और बेली की फिउड स्टार्ट हो गई और अब एक्सट्रीम रूल्स में इन दोनों के बीच रॉ विमेन्स चैंपियनशिप के लिए केंडो स्टिक ऑन ए पोल मैच होगा।
WWE ने बैंक्स की फिउड को एलिशा फॉक्स और नेओम डार के साथ बुक किया, जिसमें बॉस का साथ देंगे रिच स्वान। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी का अपडेटिड मैच कार्ड।
-
यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर के लिए फैटल 5 वे मैच
रोमन रेंस vs फिन बैलर vs ब्रे वायट vs समोआ जो vs सैथ रॉलिंस
-
रॉ विमेन्स चैम्पियन (केंडो स्टिक ऑन ए पोल मैच)
बेली vs एलेक्सा ब्लिस
-
इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप मैच
डीन एम्ब्रोज़ vs द मिज
-
रॉ टैग टीम चैंपियनशिप (स्टील केज मैच)
हार्डी बॉयज़ vs सिजेरो और शेमस
-
WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच (क्लासिक मैच)
नेविल vs ऑस्टिन एरीज
-
मिक्स टैग टीम मैच
रिच स्वान और साशा बैंक्स vs एलिशा फॉक्स और नेओम डार