WWE ने फेमस Superstar की वापसी का किया ऐलान, 52 दिनों बाद रिंग में आकर मचाएंगे बवाल?

Ujjaval
WWE सुपरस्टार की वापसी का ऐलान हुआ
WWE सुपरस्टार की वापसी का ऐलान हुआ

Wendy Choo: WWE ने हाल ही में NXT सुपरस्टार की वापसी का ऐलान कर दिया है। काफी समय बाद वेंडी चू (Wendy Choo) एक्शन में नज़र आएंगी। फैंस उन्हें मिस कर रहे थे और अब उन्हें रिंग में देखना खास रहेगा। वेंडी हमेशा अपने अनोखे कैरेक्टर के कारण चर्चा का विषय रहती हैं और उन्हें फैन फेवरेट माना जाता है।

वेंडी अभी NXT ब्रांड में काम करती हैं। वो आखिरी बार 28 फरवरी 2023 को NXT के एपिसोड में नज़र आई थीं। इसी बीच पार्किंग में किसी मिस्ट्री स्टार ने उनपर बुरी तरह हमला कर दिया था। इसके बाद उन्हें ब्रेक मिला और अब वो चोट से पूरी तरह ठीक हो गई हैं। इसी वजह से उनका इन-रिंग रिटर्न होने जा रहा है।

आपको बता दें कि NXT के Level Up शो में वो वैलेंटिना फिरोज़ के साथ टीम बनाकर लैश लैजेंड और जकारा जैक्सन का सामना करने वाली हैं। इस टैग टीम मैच पर सभी की नज़रें होंगी। 52 दिनों बाद वेंडी चू की वापसी देखने को मिलने वाली है। ऐसे में उम्मीद है कि उनका यह टैग टीम मुकाबला धमाकेदार साबित होगा और उनकी टीम को जीत मिलेगी।

वेंडी चू ने पिछले एक साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वो NXT में अन्य सुपरस्टार्स से अलग नज़र आती हैं क्योंकि उनका कॉमेडी कैरेक्टर फैंस को अच्छा लगता है। बड़ी बात यह है कि इन-रिंग एक्शन के मामले में भी वो शानदार हैं। इसी वजह से उन्हें आगे जाकर इस कैरेक्टर में जरूर ही सफलता मिल सकती है।

WWE Draft 2023 में कई NXT सुपरस्टार्स का होगा मेन रोस्टर डेब्यू?

WWE में जल्द ही Draft 2023 का आयोजन होगा। इसी के साथ Raw और SmackDown के सुपरस्टार्स एक शो से दूसरे में शामिल हो सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार NXT रेसलर्स का भी मेन रोस्टर डेब्यू हो सकता है। टाइलर बेट, प्रिटी डेडली, कैमरन ग्रिम्स, ब्रॉन ब्रेकर और इल्जा ड्रैगूनोव, इंडी हार्टवेल जैसे कई स्टार्स मेन रोस्टर पर आ सकते हैं। वेंडी चू समेत अन्य रेसलर्स का कद NXT में बढ़ सकता है क्योंकि कई स्पॉट्स खाली हो जाएंगे।

"That is so 2022, honey." 💅 Can @tiffstrattonwwe put the past behind her and become the new NXT Women's Champion at #NXTSpringBreakin'?#WWENXT https://t.co/O8nTE6WQHr

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment