WWE के बड़े शो के लिए एक धमाकेदार चैंपियनशिप मैच का हुआ ऐलान, फेमस Superstars के टाइटल रन का होगा अंत?

Ujjaval
WWE NXT में एल्बा फायर और आईला डौन के सामने बड़ी चुनौती होगी
WWE NXT में एल्बा फायर और आईला डौन के सामने बड़ी चुनौती होगी

Alba Fyre & Isla Dawn: WWE NXT के अगले एपिसोड के लिए एक जबरदस्त टैग टीम चैंपियनशिप मैच तय हो गया है। दरअसल, स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में ड्राफ्ट (Draft 2023) का पहला चरण देखने को मिला था। यहां मौजूदा NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस एल्बा फायर (Alba Fyre) और आईला डौन (Isla Dawn) को SmackDown में Draft किया गया था। हालांकि, अपने करियर की नई शुरुआत करने से पहले उन्हें अपने टाइटल्स को दांव पर लगाना होगा।

SmackDown में Draft होने पर दोनों ही स्टार्स बहुत खुश थीं। बाद में उनका इंटरव्यू लिया गया और यहां उन्होंने अपने भविष्य को लेकर बात की। इसी बीच केडन कार्टर और कटाना चांस ने आकर चैंपियंस को बड़े मैच के लिए चुनौती दी। उन्होंने NXT विमेंस टैग टीम टाइटल मैच की मांग की। पूर्व NXT UK स्टार्स ने चुनौती को स्वीकारा।

बाद में WWE ने भी आधिकारिक तौर पर NXT के अगले एपिसोड के लिए एल्बा फायर और आईला डौन का कटाना चांस और केडन कार्टर के खिलाफ विमेंस टैग टीम टाइटल मैच तय कर दिया है। देखकर लग रहा है कि फायर और डौन को SmackDown में लाने से पहले NXT में टाइटल्स को उनसे छीन लिया जाएगा। इसी वजह से शायद NXT के अगले ही शो के लिए यह मुकाबला तय किया गया है।

WWE NXT में Alba Fyre और Isla Dawn का चैंपियनशिप रन अच्छा रहा है

एल्बा फायर और आईला डौन ने NXT Stand & Deliver प्रीमियम लाइव इवेंट में विमेंस टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया था। दरअसल, दोनों ही रेसलर्स ने मिलकर फैलन हेनली और कियाना जेम्स के लगभग 2 महीनों के टाइटल रन का अंत किया था। किसी को उम्मीद नहीं की थी कि चैंपियंस होने के बावजूद उन्हें Draft किया जाएगा।

मेन रोस्टर पर विमेंस टैग टीम डिवीजन में अच्छी टीमों की कमी है। ऐसे में डौन और फायर के आने से WWE को फायदा होगा। वो मिलकर जरूर भविष्य में WWE विमेंस टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा कर सकती हैं। भविष्य में उन्हें बड़ा पुश मिल सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications