WWE में 236 दिनों बाद पूर्व वर्ल्ड चैंपियन करेगा धमाकेदार रिटर्न, कंपनी ने किया बहुत बड़ा ऐलान

kofi kingston return
कोफी किंग्सटन की वापसी को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया

WWE: WWE WrestleMania 39 से ठीक पहले पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) एक स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में अपने टखने को चोटिल कर बैठे थे। उन्होंने हाल ही में सर्जरी कराई थी और अब कंपनी ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए बताया है कि किंग्सटन 236 दिनों के लंबे इंतज़ार के बाद वापसी करने वाले हैं।

WWE इस साल अक्टूबर में जर्मनी का दौरा करने वाली है, जहां लगातार 4 दिनों तक बड़े इवेंट्स का आयोजन करवाया जाएगा। इन इवेंट्स के लिए द न्यू डे मेंबर्स, ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन को टीज़ किया जा रहा है। संभव है कि किंग्सटन SummerSlam 2023 के बिल्ड-अप में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं।

पिछला एक साल द न्यू डे के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं रहा क्योंकि कोफी किंग्सटन ही नहीं बल्कि ज़ेवियर वुड्स भी खुद को चोटिल कर बैठे थे। वहीं टीम के पावरहाउस, बिग ई मार्च 2022 में आई गर्दन की चोट के कारण पहले ही ब्रेक पर चल रहे हैं।

WWE से ब्रेक पर चल रहे Big E की हालत कैसी है?

बिग ई को पिछले साल गर्दन में चोट आई थी। उनकी चोट इतनी गंभीर है कि एक साल बीत जाने के बाद भी उनकी वापसी के विषय पर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। मगर Cheap Heat पॉडकास्ट को दिए एक हालिया इंटरव्यू में कोफी किंग्सटन ने बिग ई की हालत पर बयान देते हुए कहा:

"उनके स्वास्थ्य में बहुत जल्दी सुधार हो रहा है। गर्दन की चोट से उबर पाना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन वो बहुत जल्दी रिकवर कर रहे हैं। बिग ई, चोट लगने के दिन से लोगों को ये विश्वास दिलाने की कोशिश करते आए हैं कि वो स्वस्थ हैं। ये देखकर मैंने सोचा कि वो कितने अच्छे इंसान हैं। वो पैरालाइसिस जैसी स्थिति में रहने के बाद भी ऐसे विचार रखते हैं।"

द न्यू डे 483 दिनों तक टैग टीम चैंपियन बने रहे थे। वहीं कोफी किंग्सटन और बिग ई, दोनों वर्ल्ड चैंपियन बनने की उपलब्धि प्राप्त कर चुके हैं। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि द न्यू डे, इतिहास की सबसे महान टैग टीमों में से एक है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now