WWE Raw का हिस्सा होगा क्रूज़रवेट डिवीज़न

मंडे नाइट रॉ की शुरुआत स्टैफनी और शेन मैकमैहन के प्रोमो के साथ हुआ। जहां स्टैफनी और शेन अपने-अपने शो के जनरल मैनेजर का एलान किया। स्टैफनी मैकमैहन ने ये भी एलान किया कि क्रूजरवेट डिवीजन अब रॉ का हिस्सा होगा। WCW के पुराने क्रूजरवेट डिवीजन और WWE के लाइव हैवीवेट डिवीजन ने शानदार मैच दिए थे। ये मैैच दर्शकों को काफी समय तक याद रहे। WWE द्वारा क्रूजरवेट डिवीज़न को रॉ में शामिल करने की वजह से काफी सारे सवाल खड़े होते हैं। क्या क्रूजरवेट चैंपियनशिप वापिस आने वाली है ? क्रूजरवेट डीविजन का हिस्सा कौन कौन होंगे ? क्या क्रूजर वेट क्लासिक में हिस्सा लेने वाले किसी स्टार को सीधे रॉ में लाया जाएगा ? क्या WWE और इंडीपेंडेंट रैसलरों को साइन करेगी। अगर WWE क्रूजरवेट डिवीजन को अच्छा टाइम देगी और सब कुछ अच्छा रहा तो इससे रॉ को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी। 3 घंटे के शो में WWE को फिलर इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं होगा। सैमी जेन, एल्मास, कोटा ईबुशी, जैक सैबर ज्यादा स्टार्स का नाम सुनकर किसी भी फैन को एक्साइटमेंट होगी। इसकी वजह से WWE प्रोग्रामिंग में नई जान आ जाएगी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now