WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) से पहले स्मैकडाउन (SmackDown) का अंतिम एपिसोड काफी खास होगा। WWE ने अभी से इस शो के लिए बड़े ऐलान कर दिए है। ब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के एपिसोड में साशा बैंक्स (Sasha Banks) का मुकाबला शॉट्जी ब्लैकहार्ट के साथ होगा। ये सिंगल मैच काफी शानदार होगा और इस मैच का इंतजार फैंस कर भी रहे थे। इन दोनों की राइवलरी दो हफ्ते पहले ही शुरू हुई थी। ब्लैकहार्ट ने साशा बैंक्स के ऊपर अटैक कर हील टर्न लिया था।WWE@WWENEXT FRIDAY!#SmackDown @SashaBanksWWE @ShotziWWE8:14 AM · Nov 13, 20215547787NEXT FRIDAY!#SmackDown @SashaBanksWWE @ShotziWWE https://t.co/aAtUvTgTEnWWE ने SmackDown के लिए किए बहुत बड़े ऐलान, फैंस को मिलेगा सरप्राइजब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के एपिसोड में WWE दिग्गज और पूर्व चैंपियन शेमस की वापसी होगी। सितंबर में शेमस की नाक की सर्जरी हुई थी। सोशल मीडिया के जरिए शेमस ने लगातार इस सर्जरी को लेकर अपने फैंस को अपडेट दिया था। 27 सितंबर को रेड ब्रांड में शेमस ने अपना अंतिम मैच लड़ा था। WWE ड्राफ्ट में इस बार रेड ब्रांड से ब्लू ब्रांड में शेमस को डाल दिया गया है।WWE@WWE.@RidgeWWE says that he and @WWESheamus will be a better team than #TheBar! #SmackDown @WWECesaro8:07 AM · Nov 13, 2021750149.@RidgeWWE says that he and @WWESheamus will be a better team than #TheBar! #SmackDown @WWECesaro https://t.co/DJLdLxUBwESurvivor Series को लेकर इस समय रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड में बिल्डअप चल रहा है। अभी तक ब्लू ब्रांड के लिए किसी Raw सुपरस्टार को एडवर्टाइज नहीं किया गया है। Survivor Series से पहले रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड के एपिसोड में काफी बवाल हो सकता है। ब्लू ब्रांड में रेड ब्रांड के सुपरस्टार्स की एंट्री हो हो सकती हैं। हालांकि अभी तक ऐसा कुछ सामने नहीं आया है।वैसे ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए कुछ दिन बचे हुए हैं। शायद कोई ना कोई बड़ा ऐलान WWE द्वारा किया जा सकता है। साशा बैंक्स और शॉट्जी के मैच पर इस हफ्ते सभी की नजरें टिकी होंगी। शार्लेट फ्लेयर भी इस मैच में दखलअंदाजी कर सकती हैं। अगर ऐसा होगा तो फिर आगे ट्रिपल थ्रेट मैच फैंस को देखने को मिलेगा। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में शार्लेट फ्लेयर ने बैकी लिंच की बेइज्जती की थी। शायद इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में बैकी लिंच नजर आ सकती हैं। अगर ऐसा होगा तो फिर बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच काफी घमासान देखने को मिलेगा।