SmackDown: WWE Royal Rumble 2023 से पूर्व अब केवल 2 स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड्स बाकी रह गए हैं, जिनमें अगले प्रीमियम लाइव इवेंट को जबरदस्त तरीके से बिल्ड किया जाएगा। रोमन रेंस (Roman Reigns) इस हफ्ते SmackDown में नज़र नहीं आए, लेकिन अब अगले हफ्ते के लिए उनके एक दिलचस्प सैगमेंट का ऐलान किया गया है।आपको बता दें कि Royal Rumble 2023 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को केविन ओवेंस के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। अब अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए उनके कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट का ऐलान किया गया है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Don't expect a peaceful ending. 🤷‍♂️#SmackDown #WWE7617Don't expect a peaceful ending. 🤷‍♂️#SmackDown #WWE https://t.co/bU8wzbZzIgचूंकि सैमी ज़ेन, ओवेंस के अच्छे दोस्त रहे हैं और इन दिनों SmackDown में इसी दोस्ती के एंगल ने द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन को दिलचस्प बनाया हुआ है। इसलिए ये भी देखना दिलचस्प होगा कि इस कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में ज़ेन क्या भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे।एक तरफ ट्राइबल चीफ के साथ द ब्लडलाइन मेंबर्स होंगे, वहीं ओवेंस संभव ही अकेले एंट्री लेंगे। अभी तक के स्टोरीलाइन बिल्ड-अप को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि इस कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में खतरनाक ब्रॉल भी देखने को मिल सकता है।रोमन रेंस ने SmackDown के लिए तय किया था केविन ओवेंस vs. सैमी ज़ेन मैचSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Bloodline DESTROYS @FightOwensFight. #Smackdown #WWE4416The Bloodline DESTROYS @FightOwensFight. #Smackdown #WWE https://t.co/AP6kwHx7Gpपिछले हफ्ते ट्राइबल चीफ ने 2022 के आखिरी SmackDown एपिसोड में हुए टैग टीम मैच का जिक्र करते हुए कहा था कि उस मैच में हार उनकी नहीं बल्कि सैमी ज़ेन की हुई थी क्योंकि पिन होने वाले सुपरस्टार ज़ेन थे। इस हार से रोमन रेंस काफी गुस्से में दिखाई दिए, इसलिए उन्होंने ज़ेन का केविन ओवेंस से मैच बुक किया था।इस मैच ने SmackDown के हालिया एपिसोड को हेडलाइन किया, जहां दोनों रियल लाइफ फ्रेंड्स ने रिंग में एक-दूसरे की बुरी हालत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मैच का परिणाम डिसक्वालिफिकेशन से आया क्योंकि मुकाबला खत्म होने से पहले ही द उसोज़ और सोलो सिकोआ ने ओवेंस पर अटैक कर दिया था। वहीं परिणाम आने के बाद भी उन्होंने द प्राइज़फाइटर पर खतरनाक तरीके से अटैक करना जारी रखा था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।