Roman Reigns: WWE मेगास्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए आने वाला हफ्ता पिछले कुछ महीनों के मुकाबले काफी व्यस्त रहने वाला है। कंपनी ने घोषणा की है कि वो समरस्लैम (SummerSlam) से पहले Raw के एपिसोड में रेसलिंग करते हुए दिखेंगे।ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होने वाले लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच से 5 दिन पहले ट्राइबल चीफ के MSG शो में दिखने की पुष्टि कर दी गई है। हालांकि, पहले यह एक प्रोमो सैगमेंट लग रहा था लेकिन बाद में यह साफ हो गया कि रेंस अपने भाइयों द उसोज के साथ Raw के एपिसोड में इन-रिंग एक्शन में नजर आएंगे।कंपनी ने घोषणा करते हुए जानकारी दी कि रेड ब्रांड शो में द ब्लडलाइन का सामना द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और रिडल की टीम से 6 मैन टैग टीम मैच में होगा। बता दें कि इस हफ्ते के SmackDown के मेन इवेंट में भी द उसोज और स्ट्रीट प्रॉफिट्स 6 मैन टैग टीम टीम मैच में भिड़े थे जहां उनके पार्टनर क्रमशः थ्योरी और मैडकैप मॉस थे।WWE@WWE#TheBloodline is set to battle The #StreetProfits & @SuperKingofBros this Monday on #WWERaw! @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle @MontezFordWWE @AngeloDawkins ms.spr.ly/6011j8zQX3771571#TheBloodline is set to battle The #StreetProfits & @SuperKingofBros this Monday on #WWERaw! @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle @MontezFordWWE @AngeloDawkins ms.spr.ly/6011j8zQX https://t.co/P9VTBErE0wSummerSlam 2022 में द उसोज अपनी अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे जहां दिग्गज जैफ जेरेट इस मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका में नजर आएंगे। रिडल की दुश्मनी फिलहाल सैथ रॉलिंस के खिलाफ चल रही है हालांकि, अगले हफ्ते Raw में वो रेंस के खिलाफ भी दिखेंगे।WWE SummerSlam के मेन इवेंट में दो मेगास्टार्स के बीच होगा महामुकाबलाकुछ समय के लिए ट्राइबल चीफ और ब्रॉक लैसनर के बीच SummerSlam में होने वाले मुकाबले पर अनिश्चितता के बादल छा गए थे। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व UFC चैंपियन को जब यह पता चला कि विंस मैकमैहन WWE से रिटायर हो गए हैं तब वो SmackDown छोड़कर चले गए थे।King D. Shak@ElReyShak67Roman Reigns vs Brock Lesnar is still on LFG #WWE #SmackDown #WWERaw #SummerSlam133Roman Reigns vs Brock Lesnar is still on LFG 🔥 #WWE #SmackDown #WWERaw #SummerSlam https://t.co/BgCNfclUhmहालांकि, कंपनी उन्हें शो खत्म होने के पहले मनाने में कामयाब रही। इसके बाद ब्लू ब्रांड के मेन इवेंट के बाद लैसनर ने एंट्री की और थ्योरी को Money in the Bank ब्रीफकेस पर F5 मूव लगाया। अब देखना दिलचस्प होगा कि SummerSlam के मेन इवेंट में कौन जीत दर्ज करने में कामयाब रहता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।