WWE ने स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में अगले हफ्ते होने वाले रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए बहुत बड़े सिक्स मैन टैग टीम मैच का ऐलान कर दिया है। यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और द उसोज (The Usos) का मुकाबला सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में द न्यू डे (The New Day) के खिलाफ होगा। WWE@WWETHIS MONDAY on #WWERaw! 😮@WWEBigE @TrueKofi @AustinCreedWins @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle7:06 AM · Sep 18, 20215150915THIS MONDAY on #WWERaw! 😮@WWEBigE @TrueKofi @AustinCreedWins @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle https://t.co/rfSF7Y1SBqहाल ही में हुए SmackDown के एपिसोड में WWE चैंपियन बिग ई नजर आए और उन्होंने फिन बैलर के साथ टीम बनाकर द उसोज का सामना टैग टीम मुकाबले में हुआ। इस मैच में बिग ई और बैलर ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की। हालांकि बिग ई की जीत की खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। दरअसल बैकस्टेज एक सैगमेंट के दौरान बिग ई और पॉल हेमन नजर आए। इस बीच बिग ई ने हेमन पर निशाना साधते हुए कहा कि Suvivor Series में हेमन के बॉय के खिलाफ उनका मैच होगा। हालांकि बिग ई ने तंज कसते हुए हेमन से पूछ लिया कि मैच लैसनर से होगा या रोमन रेंस। इसके बाद द उसोज ने बिग ई के ऊपर बुरी तरह हमला कर दिया। द उसोज ने बिग ई को मौका नहीं दिया और जबरदस्त तरीके से उनके ऊपर अटैक करते हुए WWE चैंपियन की हालत को काफी खराब कर दिया। सबसे खास बात यह रही कि रोमन रेंस भी वहां मौजूद थे और यह सब देखकर वो काफी खुश नजर आए। WWE@WWEThe @WWEUsos just DROPPED the WWE Champion backstage!#SmackDown @WWEBigE @HeymanHustle6:30 AM · Sep 18, 20211662270The @WWEUsos just DROPPED the WWE Champion backstage!#SmackDown @WWEBigE @HeymanHustle https://t.co/pmq3V28U4VWWE Raw में दो साल बाद पहला मैच लड़ेंगे रोमन रेंस इस अटैक के बाद WWE ने ऐलान कर दिया कि Raw में रोमन रेंस और द उसोज का मुकाबला सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में WWE चैंपियन बिग ई, कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स ( द न्यू डे) के खिलाफ होगा। आपको बता दें कि रोमन रेंस दो साल बाद Raw में कोई मैच लड़ने वाले हैं। रोमन रेंस का Raw में आखिरी मुकाबला 19 अगस्त 2019 के एपिसोड में हुआ था, जहां उन्होंने डॉल्फ जिगलर को शिकस्त दी थी। रोमन रेंस ने इसके बाद Raw रोस्टर में कोई मैच नहीं लड़ा, लेकिन रेड ब्रांड के फैंस की ख्वाइश आखिरकार पूरी होने वाली है। WWE@WWEIt's time for #SmackDown.It's time to acknowledge him.@WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos5:34 AM · Sep 18, 20211891416It's time for #SmackDown.It's time to acknowledge him.@WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/B4M0SAeOXiगौर करने वाली बात यह है कि Raw का एपिसोड Extreme Rules से पहले रेड ब्रांड का आखिरी शो होने वाला है और पूरी उम्मीद की जा सकती है कि इस सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले के दौरान जबरदस्त बवाल मच सकता है।