WWE ने हाल ही में हील बने Superstar के मैच का किया ऐलान, Survivor Series में दिग्गज के खिलाफ होगा बड़ा मुकाबला

santos escobar carlito survivor series 2023
WWE Survivor Series 2023 के लिए हुआ बड़ा मैच का ऐलान

WWE: WWE SmackDown के टॉप फैक्शंस में से एक रहा LWO अब बिखर चुका है। पिछले हफ्ते सैंटोस इस्कोबार (Santos Escobar) ने अपने आइडल रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) को चोटिल कर दिया था। वहीं स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में उनका सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) के लिए दिलचस्प मुकाबले का ऐलान कर दिया गया है।

इस हफ्ते इस्कोबार ने प्रोमो कट करते हुए कहा कि वो रे मिस्टीरियो को अपना आइडल मानते थे और उन्हें पिता के रूप में देखते थे, लेकिन वो सब झूठ था। इस्कोबार ने दावा किया कि मिस्टीरियो ने उनसे चैंपियन बनने का मौका छीन लिया था। इसके साथ ही उन्होंने कार्लिटो के LWO में आने पर भी आपत्ति जताई।

वहीं जब ज़ेलिना वेगा और LWO के अन्य मेंबर्स बाहर आए तो इस्कोबार ने उनके लिए कड़वे शब्दों का इस्तेमाल किया। जोएकिन और डेल टोरो पर हुए अटैक के बाद कार्लिटो बाहर आए, लेकिन इस्कोबार वहां से भाग निकले। कार्लिटो और इस्कोबार को एक-दूसरे को घूरते देखा गया, इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि Survivor Series 2023 में उनका मैच जबरदस्त एक्शन से भरपूर रह सकता है।

Santos Escobar ने WWE Survivor Series के लिए Carlito को दी चेतावनी

जैसा कि हमने आपको बताया कि WWE Survivor Series 2023 के लिए सैंटोस इस्कोबार vs कार्लिटो मैच का ऐलान किया जा चुका है, लेकिन उससे पहले इस्कोबार ने अपने दुश्मन को चेतावनी दी है। SmackDown में बैकस्टेज कायला ब्रैक्सटन ने इस्कोबार का इंटरव्यू लिया, जहां उन्होंने रे मिस्टीरियो के लिए कड़वे शब्दों का इस्तेमाल करने का सवाल पूछा।

जवाब देते हुए इस्कोबार ने कहा:

"मैं अच्छी तरह जानता हूं कि मैंने क्या कहा है और कैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। मैं अब भी उम्मीद करता हूं कि रे मिस्टीरियो कभी वापस ना आएं। मैं उन्हें अपना आइडल मानता था, लेकिन उन्होंने ही मुझे धोखा दे दिया। मैं इस एरीना में मौजूद हर एक व्यक्ति के लिए निराश हूं कि वो मुझे बू कर रहे हैं। ज़ेलिना वेगा और LWO के अन्य मेंबर्स से अब मेरा कोई नाता नहीं है। मैं Survivor Series में कार्लिटो की चुनौती का इंतज़ार करूंगा और चाहूंगा कि वो तारीख को भूल ना जाएं।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now